म्योरपुर (प्रभात मिश्रा)
– मुर्धवा-बीजपुर वह म्योरपुर पड़री मार्ग की हालत खस्ता
म्योरपुर। मुर्धवा-बीजपुर मार्ग पर गड्ढों को न भरे जाने से लोगों में नाराजगी व्याप्त है।ग्रामीणों का कहना है कि गड्ढों की वजह से आए दिन उन्हें हादसों का शिकार होना पड़ता है।उन्होंने जल्द गड्ढों को भरे जाने की मांग की है।मुर्धवा-बीजपुर मार्ग पर सड़क के गड्ढे में तब्दील होने से लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है।म्योरपुर के पूर्व प्रधान व वरिष्ठ भाजपा नेता लालता प्रसाद जायसवाल ने तत्काल सड़कों को गड्ढा मुक्त करने की मांग की है।जिलाधिकारी को भेजे पत्र में उन्होंने लिखा है कि प्रदेश सरकार द्वारा 31 अक्टूबर तक सड़कों को गड्ढा मुक्त करने की तिथि नियत की गई है।इसके बावजूद अब तक सड़कों को गड्ढामुक्त नही किया जा सका है।जगह-जगह सड़कों में हुए गड्ढे के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं।नमामि गंगे योजना के तहत जगह-जगह सड़कों को भी खोदकर छोड़ दिया गया है।उसे भी अब तक ठीक नहीं किया जा सका है, जो किसी दिन बड़े हादसे का कारण बन सकते हैं।कमोवेश यही हाल म्योरपुर से रिहन्द जलाशय के तटवर्ती गांव पड़री जाने वाले मार्ग का भी है।इस मार्ग की भी हालत काफी खस्ता है।इस पर सफर करने वाले ग्रामीण आए दिन गिर कर चोटिल हो जा रहे है।ग्रामीणों ने कई बार मांग भी की, लेकिन उनकी मांग पर कोई सुनवाई नहीं हो सकी है।ऐसे में मार्ग काफी खस्ता हालत है।ग्रामीणों सुभाष यादव, जमुना यादव, दीनबंधु, मेवालाल, रामसजीवन, रामकरण, जागसाह आदि ने तत्काल सड़क बनाए जाने की मांग की है।