ओबरा (पीडी राय/सौरभ गोस्वामी)
ओबरा। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार महिलाओं एवं छात्राओं को सशक्त बनाने व जागरुक करने हेतु मिशन शक्ति-04 विशेष अभियान के तहत राजकीय स्नातकोत्तर
महाविद्यालय ओबरा में सोमवार को सशक्त नारी-सशक्त राष्ट्र, नारी सम्मान-परम कर्तव्य शीर्षक पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया।सर्वप्रथम मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद नपं अध्यक्ष चांदनी देवी ने माँ सरस्वती जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर संगोष्ठी का शुभरम्भ किया।तत्पश्चात महाविद्यालय के छात्राओं फलक, श्रद्धा, रोज, गरिमा, नैना, नीता, सविता द्वारा सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी गयी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर प्रमोद कुमार नें मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत नारी की सुरक्षा, सम्मान व नारी स्वावलंबन के लिए छात्राओं को जागरूक किया एवं उ.प्र. सरकार व उ.प्र. पुलिस द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं तथा सुरक्षा संबंधित विभिन्न हेल्पलाइन सेवाओं जैसे वोमेन हेल्प लाइन 1090, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112 के बारे में छात्राओं को बताया।संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित नगर पंचायत ओबरा अध्यक्ष चांदनी देवी नें कहा कि शिक्षा से ही सशक्तिकरण होता है।बेटियों को अगर सशक्त होना है तो उन्हे शिक्षित होना होगा।संगोष्ठी में वरिष्ठ प्राध्यापक प्रोफेसर राधाकांत पाण्डेय, डॉ महेन्द्र प्रकाश, डॉ संतोष कुमार सैनी ने सशक्त नारी-सशक्त राष्ट्र व नारी सम्मान व समान अधिकार विषय पर विस्तृत प्रकाश डाला।संगोष्ठी में डॉ किरन सिंह ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया।कार्यक्रम संयोजक डॉ विभा पाण्डेय ने कार्यक्रम का संचालन किया एवं “नारी का सम्मान करो” कविता प्रस्तुत किया।कार्यक्रम के अंत में डॉ बीना यादव नें वर्तमान समय में नारी सशक्तिकरण में सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे छात्राओं को बताया।इस अवसर पर प्राध्यापक राजेश कुमार, उपेंद्र कुमार, डॉ महीप कुमार, डॉ वैशाली शुक्ला, डॉ सचिन कुमार, डॉ संघमित्रा, अंजली मिश्रा, डॉ तुहार मुखर्जी एवं महाविद्यालय के तमाम छात्राएं उपस्थित रही।