विंढमगंज (वीरेंद्र कुमार)
विंढमगंज। थाना क्षेत्र के घिवही स्थित शिव मंदिर परिसर में शिव मन्दिर समिति द्वारा नवरात्र महोत्सव शुरू हो गया।महोत्सव की शुरुआत भव्य कलश यात्रा के साथ की गई।इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। पहले नवरात्र को लोगों ने मंदिरों में पूजा, अर्चना की।यात्रा शिव मंदिर रेघडा से मलिया नदी तक गाजे बाजे के साथ पहुंची।पूजा अर्चना कर वापस शिव मंदिर रेघडा आई।कलश यात्रा में अध्यक्ष श्रीनिवासन सिंह, उदय यादव, कमलेश शर्मा, चंदन यादव, आनंद यादव, संदीप शर्मा, अरुण कुमार, जितेंद्र भारती, राजेंद्र प्रसाद, पुजा समिति के संरक्षक कृपा शंकर कुशवाहा, रामवृक्ष यादव, रामनारायण शर्मा, उमाशंकर शर्मा सहित सैकड़ो श्रद्धालु मौजूद थे।
कलश यात्रा में शामिल हुए सैकड़ों श्रद्धालु
विंढमगंज। थाना क्षेत्र के महुली (पतरिहा) में दुर्गा मूर्ति स्थापना के बाद कलश यात्रा निकाली गई।सिर पर आस्था का कलश, मन में मुरादों झोली महिलायें, पुरुष गाजे-बाजे के साथ यात्रा में शामिल हुए।अयोध्या के विद्वान पण्डित आचार्य अमित तिवारी ने विधि विधान से घट स्थापित कराया। वहीं समिति के अध्यक्ष ने बताया कि नौ दिनों तक चलने वाले दुर्गा पूजा में नियमित दुर्गा सप्तसती का पाठ किया जायेगा, ताकि आसपास के क्षेत्र में देवी की कृपा बनी रहे।इसके साथ समिति द्वारा प्रोजेक्टर से रामलीला का मंचन भी किया जाएगा।15 से शुरू होकर 24 अक्टूबर को समाप्त होगी समिति के पर्दे पर रामायण का आयोजन समिति के अध्यक्ष सर्वजीत तिवारी, कोषाध्यक्ष व प्रधान जजमान पुनीत कुमार चौबे, अविनाश चौबे, आलोक चौबे, प्रभाकर मिश्रा, राम नरेश सिंह, पतरीहा प्रधान प्रतिनिधि बुंदेल चौबे सहित सैकड़ों श्रद्धालु शामिल रहे।