ओबरा (पीडी राय/सौरभ गोस्वामी)
– स्वस्थ जीवन का आधार है योग : आशीष पटेल
– प्रतिरक्षा से लेकर जीवन की गुणवत्ता बढ़ाने तक में लाभकारी
ओबरा। धनवंतरी पतंजलि योग संस्थान के तत्वाधान में ओबरा के क्लब एक में रविवार को सोनभद्र योग महोत्सव का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सूबे के प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल उपस्थित रहे।योग महोत्सव कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि आशीष पटेल ने प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कृत करने के साथ उन्हें योग का महत्व समझाया।कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी योग की अलख जगाई है।उन्होंने भारतीय प्राचीन परम्परा को जीवित करने का सार्थक प्रयास किया है।
उन्होंने योग महोत्सव कार्यक्रम के दौरान प्रतिभाग करने वाले आदिवासी बच्चों की तारीफ़ करते हुए कहा कि देश समभाव तरीके से बराबरी पर तभी आएगा जब हम समाज के सबसे निचले तबके के आने वाले व्यक्ति को भी मौक़ा देंगें।हमारी सरकार की परिकल्पना समाज के हर तबके के लोगों को अवसर प्रदान करना है।कायक्रम के दौरान मंत्री आशीष पटेल ने लोकसभा चुनाव के मसले पर राय रखी।उन्होंने कहा भाजपा गठबंधन सभी 80 सीटों पर जीत हासिल करेगी।उन्होंने कहा कि यह सरकार जो कहती है वह करती भी है।कार्यक्रम के अंत में कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने योग महोत्सव के दौरान होने सभी आयोजनों में भाग लेने वाले बच्चों को पुरस्कृत कर सभी उत्साहवर्धन किया।एमएलसी विनीत सिंह ने कहा कि योग से शरीर, मन और आत्मा को शुद्ध किया जाता है।इसमें शारीरिक शक्ति के साथ हमें आंतरिक भावनात्मक रूप से भी मजबूती मिलती है।योग से स्वस्थ, तनावमुक्त और अनुशासित जीवन जिया जा सकता है।निरोग रहने के लिए योग से उत्तम कुछ भी नहीं है।यह हमारे देश की प्राचीन परंपरा है।कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से सांसद पकौड़ी लाल, जिलाध्यक्ष सत्यनारायण पटेल, जयप्रकाश कोल, ज्यूत नारायण पटेल, आनंद पटेल दयालु, महेश अग्रहरि, अंजनी पटेल, शिवदत्त दुबे आदि मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन योग आचार्य अजय कुमार पाठक ने किया।