बभनी (चन्द्रसेन पांडेय)
बभनी। रविवार से शारदीय नवरात्रि प्रारंभ हो गया।कलश स्थापना के लिए क्षेत्र के कई स्थानों पर कलश यात्रा निकाल कर पवित्र सरोवरों से जल भरकर स्थापना किया गया।श्री हरिशंकर मन्दिर असनहर, शिव मंदिर बभनी, हनुमान मंदिर चक चपकी, महुअरिया चपकी, आसनडीह, खोतोमहुआ, चौना, घघरी, खैराडीह, ग्रामीण नव युवक दुर्गा पूजा समिति असनहर सभी स्थानों पर बैंड-बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई।इसमें शामिल महिलाओं व अन्य लोगों ने देवी गीत गाते हुए सरोवर पहुंचे।वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ 101 कलश की स्थापना की गई।मां शैलपुत्री का विधि विधान से पहले दिन पूजा अर्चना किया गया।आचार्य सुनील देव पाण्डेय, आचार्य सुनील कुमार द्विवेदी, आचार्य शंकर प्रसाद द्विवेदी, यजमान मुरली कश्यप सपत्नी ने विधि विधान से पूजन किया।नवरात्र के पहले दिन मां की पूजा शैलपुत्री के रुप में पूजी गई। कलशयात्रा में मुख्य रूप से अध्यक्ष रामप्रकाश पांडेय, परमेंद्र कश्यप, विवेक कुमार, उमेश चंद्र पांडेय, चंद्रशेखर पांडेय, सतीष पांडेय, सूर्यकांत दुबे, अमरदेव पांडेय, मेंहीलाल, दीपक तिवारी, पंकज तिवारी, भोला कश्यप, मिथिलेश मिश्रा आदि लोग शामिल रहे।