रेणुकूट (अमिताभ मिश्रा)
रेणुकूट। पिपरी स्थित रिहंद बांध के रिज़र्व वायर एरिया में बुधवार को एक घड़ियाल का शव मिलने से सनसनी फैल गई, सूचना पर पहुंचे वन विभाग कर्मियों ने घड़ियाल के शव को कब्जे में लिया और तीन पशु चिकित्सकों के पैनल द्वारा मृत घड़ियाल का पोस्टमार्टम कराया गया।पिपरी वन रेंजर राघवेंद्र कुमार ने बताया कि रिहंद बांध के डोंगिया चौपाटी में बोट का संचालन करने वाले सोन एडवेंचर के कार्यकर्ताओं द्वारा सूचना मिली कि डोंगिया चौपाटी से दो से तीन किलोमीटर की दूरी पर एक घड़ियाल का शव पड़ा हुआ है।सूचना पर जब वनकर्मियों ने बोट द्वारा घड़ियाल की तलाश की तो डोंगिया चौपाटी से लगभग 2 से 3 किलोमीटर की दूरी पर रिहंद बांध में ही किनारे उसका शव पड़ा हुआ था।मौके पर पहुंचे लोगों ने बताया कि शव लगभग 5 से 6 दिन पुराना था, श्रेणी वन का जानवर होने की वजह से मृत घड़ियाल का 3 पशु चिकित्सकों के पैनल द्वारा पोस्टमार्टम कराया गया।पिपरी पशु चिकित्साधिकारी डॉ मनीष कुमार मौर्य के नेतृत्व में म्योरपुर पशु चिकित्सालय के प्रभारी डॉक्टर राहुल राजन व डिबुलगंज पशु चिकित्सालय के प्रभारी डॉ विकास बाबू द्वारा मृत घड़ियाल का पोस्टमार्टम किया गया।पिपरी रेंजर राघवेंद्र कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टव्या घड़ियाल की मौत प्राकृतिक है, वृद्ध होने के कारण घड़ियाल की मौत को कारण माना जा रहा है।पोस्टमार्टम के बाद मृत घड़ियाल के शव को पानी के किनारे जंगल में ले जाकर जला दिया गया।