म्योरपुर (प्रभात मिश्रा)
म्योरपुर। गढ़वा-चोपन रेल मार्ग पर बृहस्पतिवार की सुबह मालगाड़ी की बोगियों के अलग-अलग हो जाने से यात्री गाड़ियों को कई घंटे खड़ा करना पड़ा।इससे यात्री गाड़ियों में सफर कर रहे लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी।दो से तीन घंटे बाद यात्री गाड़ियों को गंतव्य के लिए रवाना किया गया।पूर्व मध्य रेलवे के धनबाद मंडल अंतर्गत गढ़वा से चोपन मार्ग पर गुरमुरा और सलईबनवा स्टेशनों के बीच बृहस्पतिवार को मालगाड़ी की बोगी अलग-अलग हो गई।इससे करीब तीन घंटे तक यातायात प्रभावित रहा।यात्री गाड़ियों को सलईबनवा में खड़ा करने के बाद आगे के लिए बढ़ाया गया।रेणुकूट के बाद सलईबनवा तक सिंगल रूट होने की वजह से रेलवे को सिंगल रूट से ही गाड़ियों का परिचालन कराया जा रहा है।ऐसे में बृहस्पतिवार को मालगाड़ी की बोगियां को सलईबनवा और गुममुरा के बीच अलग हो जाने की वजह से मार्ग अवरुद्ध हो गया।गुरमुरा से सलईबनवा रेलवे स्टेशनों के बीच हुई इस घटना के बाद चोपन से चलकर रांची जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस 18632 तथा चोपन से चलकर गोमो जाने वाली सवारी गाड़ी 03344 सलईबनवा रेलवे स्टेशन पर ही तीन घंटे खड़ी रही।इससे यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी।लॉन्ग हाल के मालगाड़ियों की बोगियों को जोड़कर तीन घंटे बाद यातायात बहाल कर दिया गया।