विंढमगंज (वीरेंद्र कुमार)
विंढमगंज। थाना क्षेत्र अंतर्गत मां वैष्णो धर्मशाला के प्रांगण से बुधवार शाम लगभग 4:00 बजे ग्राम स्वराज समिति के बैनर तले बृजकिशोर सिंह के नेतृत्व में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर एक जागरूकता रैली निकाली गई।रैली मुडिसेमर रोड, रांची रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग, सुभाष तिराहा, बुटबेढवा पंचायत भवन, हलवाई चौक होते हुए भारतीय इंटर कॉलेज के खेल मैदान में पहुंची जहा सभा में तब्दील हो गयी।रैली में मौजूद सैकड़ो महिलाएं, पुरषो, युवक युवतिया हाथ में तख्ती पर स्लोगन “हर कोई अगर चाहेगा, बाल विवाह बंद हो जाएगा।बाल विवाह कैसी नादानी, जीवन भर आंखों में पानी।ज्ञान का दीप जलाना है, बाल विवाह मिटाना है।मेरी बेटी अभी पढ़ेगी, ब्याह की सुली नहीं चढेगी।हम सबका हो एक विचार, बाल विवाह मुक्त हो परिवार। आओ साथी हाथ मिलाए, बाल विवाह से मुक्ति पाए के नारे ध्वनि विस्तारक यंत्र पर गूंज रहे थे।भारतीय इंटर कॉलेज के मैदान पर अगुवाई कर रहे बृज किशोर सिंह ने कहा कि हमारे संविधान व कानून में बाल विवाह अपराध की श्रेणी में आता है।इसके बाद भी ग्रामीण अंचल में रह रहे अशिक्षित व गरीब लोग अपने बहन बेटियों को उम्र के पूर्व ही शादी कर देते हैं जिसका परिणाम उनके जीवन पर दुष्प्रभाव के रूप में देखने को मिलता है।इसलिए आज हम सभी लोग यह संकल्प लेंगे की हम खुद जागरूक होंगे साथ ही साथ घर परिवार गांव समाज को भी जागरूक करने का काम करेंगे।अगर कोई भी बहन या बेटी के अभिभावक निर्धारित उम्र के पूर्व शादी विवाह करने के लिए दबाव देते हैं तो तत्काल सरकार के द्वारा दिए गए नंबरों 112, 1098 पर फोन करके उसे रोका जा सकता है।भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश कुमार केसरी ने इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि यह इलाके में यह पहला कार्यक्रम है, इससे बाल विवाह रोकने में असरदार होगा।इस मौके पर अमरेश भारती, प्रसन्न कुमार, अजय पासवान, नंदकिशोर, गिरवर पासवान, राजेश रावत, राजेश गुरु जी, सुजीत कुमार, आदित्य कुमार, संजय कुमार इत्यादि लोग मौजूद थे।