डाला (गुड्डू तिवारी/राकेश अग्रहरि)
डाला। स्थानीय चौकी क्षेत्र स्थित डाला खनिज क्रासिंग पर बुधवार की सुबह आठ बजे गया श्राद्ध करके विन्ध्याचल दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी बस पूर्व से खड़ी दुर्घटनाग्रस्त कोयले लदी ट्रक में टकरा गयी, बस टकराने की वजह से आधा दर्जन लोग घायल हो गए।सभी घायलों को डाला पुलिस की मदद से चोपन सामुदायिक अस्पताल ले जाया गया।दुर्घटना के बाद घटना स्थल पर ही मोटरसाइकिल सवार कक्षा 12 की छात्रा रुपा पुत्री रामनरेश निवासी नौटोलिया चोपन अन्य वाहन के चपेट में आने से घायल हो गई।
दुर्घटना के बाद अल्ट्राटेक कम्पनी द्वारा राहत कैम्प चलाया गया और सभी सैकड़ों तीर्थ यात्रियों को डाला पुलिस द्वारा वैष्णो मंदिर कमेटी के नेतृत्व में भोजन इत्यादि की समुचित व्यवस्था की गई।बस सवार तीर्थ यात्री 28 सितंबर को पन्द्रह दिन की यात्रा पर निकले है जो रात्रि रांची झारखण्ड से चलकर आज विन्ध्याचल पहुचना था लेकिन डाला चौकी अंतर्गत डाला चढ़ाई पर पहुचते ही तीर्थ यात्रियों से भरी बस बोलेरो सवार को बचाने के दौरान छः दिन पूर्व अल्ट्राटेक की बाऊंड्री मे टकराई खडी ट्रक में जाकर टकरा गई।जिसमें बस सवार तीर्थ यात्री रामविलास जोशी पुत्र सत्य प्रकाश जोशी निवासी रतापूर रायबरेली, देवीचरण पुत्र प्रभु, रोहित पुत्र कल्याण, बस कंडक्टर देव प्रकाश सभी घायल निवासी ऊंचाहार रायबरेली, मालती पत्नी शिवशंकर, शिवशंकर पुत्र स्व रामगोपाल और अखिलेश बहादुर सिंह पुत्र गया बक्श सभी निवासी कोरीहर गुरुबक्श गंज रायबरेली समेत कुल सात लोग घायल हो गए, बाकी आधा दर्जन यात्रियों को हल्की चोटें आई।दूर्घटना होते ही डाला पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से राहत कार्य में जूट गई।घायल लोगों को चोपन सामुदायिक अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के उपरांत मालती को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।इस सन्दर्भ में डाला चौकी प्रभारी बृजेश पाण्डेय ने बताया कि दुर्घटना को लेकर अभी तक कोई तहरीर नही मिली है, सभी घायलों को चोपन अस्पताल ले जाया गया और सभी तीर्थ यात्रियों को समुचित ठहरने और भोजन की व्यवस्था डाला वैष्णो मंदिर पर किया गया है।