ओबरा (पीडी राय/सौरभ गोस्वामी)
ओबरा। स्थानीय तापीय प्रशिक्षण संस्थान में ओबरा तापीय परियोजना के सौजन्य से शनिवार को फ्लाई ऐश मैनेजमेंट तथा यूटिलाइजेशन मिशन पर एक संगोष्ठी का आयोजन अधीक्षण अभियंता एके राय के देखरेख तथा अधिशासी अभियंता कुमार गौरव और संजय महतो के सहयोग से आयोजित किया गया।कार्यक्रम में परियोजना से उत्सर्जित होने वाली ऐश की उपयोगिता वृद्धि के विकल्पों पर विस्तृत चर्चा की गई।इस दौरान फ्लाई ऐश के निस्तारण की विधीयो, फ्लाई ऐश से निर्मित उत्पादों की उपयोगिता तथा भारत सरकार द्वारा फ्लाई ऐश के यूटिलाइजेशन बढ़ाए जाने हेतु किया जा रहे प्रयासों से जनसाधारण को जागरूक कराया गया।
संगोष्ठी में उपस्थित फ्लाई ऐश बिक्री निर्माताओ, आसपास के गांव के प्रधानों, लो लाइंग क्षेत्रो के मालिकों, कंस्ट्रक्शन कार्यों में लगे ठेकेदारों, जनप्रतिनिधियों एवं राजमिस्त्रियों को राख के यूटिलाइजेशन बढ़ाने हेतु प्रेरित किया गया तथा उनके विचारों को सुनने के साथ उनके द्वारा इंगित की गई इस प्रक्रिया में आने वाली परेशानियों के दृष्टिगत उन्हें अस्वस्थ किया गया कि परियोजना द्वारा उन्हें हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा।मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबंधक ओबरा इं राधे मोहन ने कहा कि फ्लाई ऐश का उपयोग कई उद्योगों में हो सकता है।इसके लिए हमें उचित प्रौद्योगिकी और उपायों का उपयोग करना होगा ताकि हम फ्लाई ऐश का इस प्रकार से उपयोग कर सके कि पर्यावरण को किसी भी रूप में क्षति न पहुंचे।हमें यह समझना होगा की फ्लाई ऐश में किस प्रकार के मिनरल्स और उपादान हैं।इसके अनुरूप हम उन्हें अन्य उद्योगों में उपयोग कर सकते हैं।इसके उपयोग करने के नए तरीके अन्वेसित करने होंगे जैसे कि सीमेंट उद्योग में इसका प्रयोग, सड़क, ग्रीन बिल्डिंग निर्माण में इसकी उपयोगिता और उर्वरक उत्पादन में इसका उपयोग।सहायक अभियंता उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड यू के गुप्ता तथा सहायक अभियंता ओबरा वन प्रभाग अभिषेक राय द्वारा अपने विचार व्यक्त करते हुए फ्लाई ऐश के उपयोग की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की गई।गोष्ठी में विशिष्ट अतिथि महाप्रबंधक अनपरा इं दूधनाथ, इं जबर सिंह, इं वाई के गुप्ता,सी आई एस एफ कमांडेंट एच् एस शर्मा, एसडीएम प्रभाकर सिंह, अधीक्षण अभियंता अनपरा इं आरपी मल्ल, अधीक्षण अभियंता ओबरा इं समीर भटनागर, इं निखिल चतुर्वेदी, इं राकेश सिंह, इं मणि शंकर राय, इं सुनील कुमार, इं अच्युतेष कुमार, इं राजेश्वर प्रसाद, इं एस सी मिश्रा सहित भारी संख्या में लोग सम्मिलित रहे।