ओबरा (पीडी राय/सौरभ गोस्वामी)
ओबरा। आर टी ई-25 के तहत किये जा रहे घोटाले की जांच की मांग को लेकर तहसील दिवस पर छात्र नेता अभिषेक अग्रहरी ने अधिकारियों को पत्र सौपा।इस दौरान मांग किया कि भारत सरकार द्वारा अनिवार्य शिक्षा के लिए शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 लाया गया।इस अधिनियम के तहत कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा देने के लिए सरकार के कई सरकारी विद्यालय खुले साथ ही प्राइवेट विद्यालयों में भी 25 फीसदी सीट गरीब व निर्धन वर्ग के लिए रखा गया।जिन सीटों के फीस का देय सरकार करती है।वही ओबरा नगर में बड़े पैमाने पर आर टी ई-25 के नाम पर घोटाला किया जा रहा है।जिसमें नगर के कई प्रमुख स्कूल शामिल है।छात्र नेता श्री अग्रहरी ने मांग किया की मामले को संज्ञान में लेते हुए उच्च स्तर की जांच करायी जाय।पत्र सौपने में अंशु माथुर, आनंद कुमार, अरमान उपस्थित रहे।