ओबरा (पीडी राय/सौरभ गोस्वामी)
ओबरा। स्थानीय नगर में शुक्रवार को पहुंचे लोक निर्माण विभाग मंत्री जितिन प्रसाद को नगर पंचायत अध्यक्ष चांदनी देवी ने पत्र सौंप कर कार्यवाही की मांग किया।इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष ने बताया कि वर्तमान नगर परिक्षेत्र में ओबरा इंटरमीडिएट कॉलेज का संचालन विगत 59 वर्षों से अनवरत हो रहा था।इस विद्यालय में कक्षा 6 से कक्षा 12 तक की कक्षाएं संचालित होती थी।इसमें ओबरा नगर के साथ-साथ आसपास के ग्रामीण क्षेत्र से भी विद्यार्थी पढ़ने के लिए आते थे परंतु उक्त विद्यालय को डीएवी को संचालन हेतु लीज पर दे दिया गया है।जिसकी फीस राजकीय विद्यालय के सापेक्ष बहुत ज्यादा है।जो गरीब आदिवासी ग्रामीण अभिभावकों के लिए दे पाना संभव नहीं हो पा रहा है।इसी कारण से विद्यालय के विद्यार्थियों की संख्या डीएवी होने से पूर्व 1528 से घटकर 300 के आसपास हो गई है।निवेदन किया कि इस विद्यालय के प्रांतिकरण की प्रक्रिया को पूर्ण कराकर इसे राजकीय विद्यालय का दर्जा दिलाने की कृपा करें।जिससे यहां के गरीब आदिवासी ग्रामीण क्षेत्र के अभिभावक अपने बच्चों को सस्ती व अच्छी शिक्षा दिला सके। वही नगर पंचायत अध्यक्ष ने नगर पंचायत ओबरा हेतु अतिरिक्त ओवरहेड वॉटर टैंक की मांग किया है।कहा कि नगर पंचायत ओबरा का विस्तारीकरण 2020 में हुआ था। विस्तारीकरण से पूर्व 2011 की जनगणना के अनुसार जनसंख्या 45554 थी।विस्तारीकरण के पश्चात ग्राम पंचायत के क्षेत्र को जुड़ जाने के चलते वर्तमान में जनसंख्या लगभग 75000 है।जनसंख्या वृद्धि को देखते हुए वर्तमान समय में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति हेतु लगभग 10 के ऐल क्षमता के ओवरहेड वॉटर टैंक की आवश्यकता है।कहा कि ओबरा परिक्षेत्र में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति के लिए उक्त ओवरहेड वॉटर टैंक का निर्माण करने को लेकर संबंधित को निर्देशित किया जाए ताकि रहवासियों को पेयजल आपूर्ति हो सके।