बभनी (चन्द्रसेन पांडेय)
बभनी। स्थानीय थाना क्षेत्र के बैना गांव में बुधवार की रात आठ फिट का एक अजगर कच्चे मकान में घुस गया। अजगर के घूसते ही घर में बंधी बकरियां चिल्लाने लगी।बकरियों के चिल्लाने की आवाज सुनकर जब मकान स्वामी पहुंचा तो लम्बे अजगर को देखकर चौंक गया।जानकारी के अनुसार बैना गांव निवासी रामबली पुत्र बिगन के कच्चे मकान में आठ फीट का अजगर घूस गया।अजगर के घूसते ही घर में बंधी बकरियां चिल्लाने लगी।बकरियों की आवाज सुनकर रामबली घर में गया।घर में घूसते ही जब टॉर्च जलाया तो अजगर देखकर चौंक गया।रामबली गांव में लोगों को सूचना दिया।सूचना मिलते ही आसपास के लोग इकट्ठा हो गए।रातभर लोग उसे घर में सुरक्षित रहने दिया।वृहस्पतिवार को सुबह अजगर घूसने की सूचना ग्रामीणों ने तत्काल बभनी रेंज को दिया।सूचना पाकर उप क्षेत्रीय वन अधिकारी अभिषेक चंद्र गुप्ता, वन रक्षक राम गोपाल दुबे, अखिलेश यादव, ॠषिकेश विश्वकर्मा बैना गांव पहुंच गए।वन विभाग की टीम ने रामबली के घर में घूसे अजगर को पकड़ कर क्षेत्र के बजिया जंगल में प्रधान प्रतिनिधि दिनेश गुप्ता की उपस्थिति में छोड़ दिया।