बभनी (चन्द्रसेन पांडेय)
बभनी। स्थानीय थाना परिसर में वृहस्पतिवार को क्षेत्राधिकारी दुद्धी की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक हुई।बैठक में बैंक के शाखा प्रबंधकों, ग्राहक सेवा केंद्रों के अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे।थाने मे दुर्गा पूजा तथा दशहरा त्योहार को लेकर पीस कमेटी की बैठक हुई।जिसमे क्षेत्राधिकारी दुद्धी प्रदीप सिंह चंदेल ने शाखा प्रबंधकों से अपील किया कि बैंक मे सीसी कैमरा लगा रहे।साथ ही बैंक मे अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे तो तत्काल सूचना दे।बैंक के बाहर अगर गैर प्रांत की गाड़ियां खड़ी हो तो उसकी भी जानकारी रखें।इसके बाद सीओ श्री चंदेल ने दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारियों तथा रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों से रुबरु होते हुए क्षेत्र के बारे में जानकारी ली।उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में वालेंटियर रखें और निगरानी करें।कहा डीजे नहीं बजेगा।उन्होंने बताया कि अराजकता फैलाने वालों पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी।अगर किसी ने भी त्योहारों में किसी भी प्रकार की खुराफात करने की कोशिश की तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।कहा कि किसी प्रकार का कोई भी अस्त्र शस्त्र का प्रयोग नहीं किया जायेगा।बैठक में थानाध्यक्ष सुरेश चंद्र द्विवेदी, उप निरीक्षक मेराज खां, राम अवतार, बाबूराम गुप्ता, श्यामजी, कन्हैयालाल गुप्ता, राजनरायन, दीनदयाल, नंदकुमार, जगदीश सिंह, रत्नेश कुमार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।