म्योरपुर (प्रभात मिश्रा)
– म्योरपुर एसडीओ को दिया समस्याओं से संबंधित ज्ञापन
म्योरपुर। मीटर रीडर स्टार्लिंग टेक्नोलाजी एण्ड सर्विसेज के अधीन कार्य करने वाले कर्मियों ने बृहस्पतिवार को कार्य बहिष्कार कर मांगों के संबन्ध में आवाज बुलंद की।इसके बाद उन्होंने मांगों से संबंधित ज्ञापन एसडीओ को भी सौंपा।इस पर एसडीओ ने समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।म्योरपुर इलाके के सभी मीटर रीडरों ने बृहस्पतिवार को कार्य बहिष्कार कर मांगों को लेकर आवाज बुलंद की।उनका कहना था कि उनको पेमेन्ट, ईपीएफ की धनराशि, ईएसआईसी, आई कार्ड और प्रिंटर न मिल पाने की समस्या है।कहा वह लोग मीटर रीडिंग का कार्य लगातार करते आ रहे हैं।कहा सभी मीटर रीडरों का चार माह का पारिश्रमिक भुगतान नही मिला है, ईपीएफ की धनराशि, ईएसआईसी, आई कार्ड तक नहीं मिला है।कहा कुछ मीटर रीडरो को अभी तक प्रिंटर नहीं मिला है।जिसके कारण मीटर रीडर कार्य करने में असमर्थ है।कार्य बहिष्कार और ज्ञापन देने के दौरान मनोज, रमजान, अख्तर, गोविंद, आनन्द शर्मा, रामेश्वर प्रसाद, दिनेश कुमार, उदय कुमार, संजीव कुमार, प्रिंस कुमार, अरुण कुमार, कुमारी प्रीति व शमीम आदि मौजूद रहे।