ओबरा (पीडी राय/सौरभ गोस्वामी)
– लघु नाटक प्रस्तुत का अहिसा का दिया संदेश
ओबरा। चोपन रोड स्थित हेलो स्कूल आफ एक्सीलेंस में सोमवार को साबरमती के संत राष्ट्र पिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। प्रबन्धक शमशाद आलम ने महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।नन्हे मुन्हे बच्चे लघु नाटक प्रस्तुत कर गांधी जी के अहिसा के संदेश का खुबसूरती से मंचन किया।इसी क्रम में बच्चो ने साबरमती के संत तुने कर दिया कमाल पर नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया।रघुपति राघव राजाराम भजन प्रस्तुति ने वाहवाही लूटी।वही कर चले हम फिदा जान ओ तन साथियो अब तुम्हारे हवाले वतन साथियो गीत पर नृत्य प्रस्तुति ने लोगो को भावुक कर दिया।प्रधानाचार्य नाहिद खान कहा कि आजादी की लडाई में बापू का योगदान कभी भुलाया नही जा सकता है।एक बार गाधी जी ब्रिटिस प्रधनामत्री से मिलने पहुचे तो उनको धोती मे देख अधिकारियो ने मना कर दिया।गांधी जी ने अधिकारियो से कहा कि एक मेरा संदेष प्रधानमंत्री को दे दे।संदेश मिलने के बाद ब्रिटिस प्रधानमंत्री को मजाक सूझा और प्रधानमंत्री विस्टन चर्चिल ने गांधी जी को अर्धनंगा फकीर कह कर उनका मजाक उडाया था लेकिन उन्हे कहा पता था कि एक दिन दुनिया उनके आगे नतमस्तक होगी।बापू की सादगी व विनम्रता की पूरी दुनिया दिवानी हो गयी।अहिसा और सत्य की शक्ति महात्मा गांधी ने इतिहास ही बदल दिया।गांधी जयंती सिर्फ उत्सव का दिन नही बल्कि चिंतन का दिन है।यह हमें उन सिद्धान्तो की याद दिलाता है जिनके लिये गांधी जी खडे थे।सत्य व अहिंसा के प्रति गांधी जी की अटूट प्रतिबद्धता ने दुनिया भर में मौलिक अधिकारो और स्वतंत्रता के लिये आन्दोलनो के लिये प्रेरित किया।इस गांधी जयती पर आईये हम उनके मूल्यो को बनाये रखने का संकल्प ले और एक ऐसी दुनिया के लिये काम करे जहा न्याय, समानता और अहिंसा कायम हो।इस अवसर पर मुख्य रूप से शिक्षिका बाबी राय, अलका अग्रवाल, इसरत जहा, पूनम गुप्ता, सादिया आदि मौजूद रही। कार्यक्रम का संचालन बाबी राय ने किया