ओबरा (पीडी राय/सौरभ गोस्वामी)
ओबरा। किड्स इंग्लिश स्कूल के तत्वाधान में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती सोमवार को हर्षोल्लाह से मनाई गई।स्कूल के प्रबंधक सत्यपाल तनेजा एवं प्रधानाचार्य सुनील कुमार गुप्ता ने संयुक्त रूप से दोनों महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण किया।श्री तनेजा ने कहा कि भारत देश की गुलामी से लेकर आजादी तक के समय चक्र में महानायक महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री का योगदान ऐतिहासिक रहा, इन्होंने अतीत के आईने में अमरत्व भूमिका अदा की है जो प्रत्येक कालखंड में स्मरणीय है।
देश प्रति समर्पण भावना के साथ-साथ अदम्य साहस का परिचारक रहा है जिसको लेकर लाखों लाख क्रांतिकारी आजादी के मैदान में कूद पड़े और शहादत के साथ देश को गौरवान्वित किए।आपके आदर्शवादी सोच एवं कर्तव्य परायणता सदैव आने वाली पीढियों के लिए प्रेरणाप्रद रहेगी।बापू के नेतृत्व में सत्य,अहिंसा जैसे मूल मंत्रो को लेकर सैद्धांतिक आंदोलन तक का सफर देश ने देखा और राष्ट्रपिता की ख्याति से नवाजा तो वहीं जय जवान जय किसान का नारा देने वाले लाल बहादुर शास्त्री को देशवासियों का सरोकार प्राप्त हुआ और भारतवर्ष के प्रधानमंत्री पद का दायित्व मिला।कार्यक्रम के दौरान स्कूल के शिक्षक गण मंजुलिका श्रीवास्तव, रागिनी सिंह, सुजाता पांडे, दीपिका तिवारी, ज्योति वर्मा, प्रिया यादव, सुरेश शुक्ला ,प्रमोद यादव, प्रवीन कुमार, कुमार सौरभ सिंह, प्रशांत जायसवाल, शुभम निगम, आकाश केसरवानी, मोनू कुमार इत्यादि लोग मौजूद रहे।