डाला (गुड्डू तिवारी/राकेश अग्रहरि)
डाला। विद्युतीकरण व संपर्क मार्ग निर्माण कराए जाने की मांग को लेकर चोरपनिया व पतगढ़ी के दर्जनों लोगों ने रविवार को विरोध प्रदर्शन किया।उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द समस्या का समाधान नहीं हुआ तो जिलाधिकारी कार्यालय पर जाकर धरना देने के लिए ग्रामीण मजबूर हो जाएंगे।ग्रामीण विजय यादव, रामलाल, भगवत सिंह आदि ने बताया कि चोपन विकासखंड के ग्राम पंचायत कोटा में स्थित चोरपनिया टोला व पतगढ़ी जाने के लिए मुख्य मार्ग से सुरेश कुमार के घर तक संपर्क मार्ग न होने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।वंही पतगढ़ी से चोरपनिया में विद्युतीकरण नहीं हुआ है जिससे उक्त गांव में रहने वाले लगभग तीन हजार की संख्या में ग्रामवासी अंधेरे में रहने को मजबूर हैं। विद्युतीकरण नहीं होने के कारण विकास के इस दौर में भी बच्चे पढ़ लिख नहीं पा रहे हैं।बल्ब की रोशनी से अछूता रह ग्रामीणों ने में शामिल चोरपनिया व उत्तरी पथगढी के दो दर्जन से अधिक महिला व पुरुषों ने गांव में एकत्रित होकर जिम्मेदारों के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन किया।उन्होंने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए समस्या के समाधान की मांग की है।मांग पूरी न होने पर जिलाधिकारी व जनप्रतिथियों के समक्ष धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।इस दौरान रामविलास, मुनेश्वर, सुरेश, हरिनारायण, बलदेव, दिलीप, सुनीता, गुड़िया, मालती, कलावती, प्रतिमा, चंदा, सविता, राजकुमारी, कलावती, मीरा, सरोज, राजकुमारी आदि मौजूद रहे।