बभनी (चन्द्रसेन पांडेय)
– घर में छुपा कर रखी खैर की पच्चीस बल्लियों को वन विभाग ने किया बरामद
– मुखबिर की सूचना पर भूसा में छिपा कर रखी लकड़ी वनविभाग ने किया जप्त
बभनी। बभनी वन रेंज के डूब क्षेत्र सुन्दरी गांव के समीप डाकघर कर्मचारी के घर से पच्चीस खैर की बल्लियों जखीरा भूसा में छिपा कर रखा मिला।वन विभाग को मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार की देर शाम लकड़ी को जब्त किया और ट्रेक्टर से लाकर रेंज परिसर में डम्प कर दिया।विभाग की कार्यवाही से क्षेत्र में खलबली मची हुई है।वहीं आरोपी मौके से फरार हो गया।बभनी वन क्षेत्र के सुन्दरी गांव में शुक्रवार की सांय वन विभाग ने 25 बल्लियों को डाकघर कर्मचारी अवधेश कुमार यादव के घर से बरामद किया।प्रभागीय वनाधिकारी पिंपरी व उप खण्ड अधिकारी के निर्देश पर मुखबिर की सूचना पर टीम ने छापेमारी कर अंवैध खैर की लकड़ी बरामद किया।पूछताछ के दौरान पता चला कि डाकघर के कर्मचारी अवधेश कुमार यादव का मकान है जिसके विरुद्ध वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।वन विभाग की टीम अभियुक्त की तलाश में जुटी है।जिससे कटान का पर्दाफाश हो सके।इस दौरान वन क्षेत्राधिकारी अवध नारायण मिश्रा, डिप्टी रेन्जर अभिषेक चंद्र गुप्ता, उप वन रेंजर ऋषिकेश विश्वकर्मा एवं अन्य कर्मचारी सामिल रहे।डिप्टी रेन्जर श्री गुप्ता ने बताया कि ख़ैर की 25 बल्ली बरामद हुई है, जाँच किया जा रहा है कि कटान कहाँ से हुआ हुआ है।
वन विभाग की सुरक्षा में सेंधमारी कर रहे माफिया
नहीं रूक रहा जंगलों का अवैध कटान
बभनी। बभनी वन क्षेत्र में दो दिनों में लाखों रूपए के अवैध तरीके से परिवहन व घर में रखी लकड़ी को टीम ने जप्त तो कर लिया लेकिन विभाग की कार्यवाही के बाद भी अवैध कटान करने वाले माफियों पर विभाग नकेल नहीं कस पाई रहा।शुक्रवार को बभनी में छ सांखू के बोटा और सुन्दरी गांव से बरामद 25 बल्लियों को जप्त कर देने से कहानी नहीं रूक जाती।विभाग को इसके पीछे संलिप्त लोगों को बेनकाब करना होगा।जो कि वन विभाग के सघन पहरेदारी के बाद भी सेंधमारी से बाज नहीं आ रहे हैं।इसके लिए विभाग के उच्चाधिकारियों को टीम बनाकर इस अवैध कटान व संरक्षण में लगे लोगों की विभागीय जांच करनी चाहिए और लापरवाह कर्मचारियों पर भी कार्यवाही होनी चाहिए।
प्रभागीय वनाधिकारी पिंपरी ने कठोर कार्यवाही के दिये निर्देश
बभनी। बभनी वन क्षेत्र में दो दिनों में वन विभाग की टीम द्वारा लाखों की लकड़ी जप्त किया है जिसको लेकर प्रभागीय वनाधिकारी पिंपरी स्वंतत्र कुमार ने मातहतों को कठोर कार्यवाही के निर्देश दिए हैं जिससे जंगलों की कटान में संलिप्त लोगों की कमर टूट जाए।