डाला (गुड्डू तिवारी/राकेश अग्रहरि)
डाला। स्थानीय नगर पंचायत क्षेत्र स्थित रामलीला मैदान में रखे ट्रांसफार्मर का चबूतरा टूट जाने से ट्रासंफार्मर लटक गया है।लटके व खुले में रखे विद्युत ट्रांसफार्मर से कभी भी अप्रिय घटना हो सकती है।जमीन से मात्र तीन फिट ऊंचाई पर बिना किसी सुरक्षा घेरे में एक तरफ लटक रहे ट्रांसफार्मर को बाजार निवासी सुधीर सिंह, विजय, राजकुमार, सुदर्शन आदि लोगों ने चबूतरा को ठीक कर सुरक्षा घेरा बनाए जाने की मांग की है।आसपास के दुकानदार समेत प्रतिदिन आवागमन करने वाले राहगीर भी इसको लेकर भयभीत रहते हैं।अक्सर विद्युत ट्रांसफार्मर से तेज आवाज के साथ चिंगारियां भी निकलती है।जबकि इसी रास्ते से राहगीर व स्कूली बच्चों का आना जाना लगा रहता है।लोगों ने बताया कि कई बार जिम्मेदारों से इस पर जाली लगाने व चबूतरे को ठीक कराने के लिए कहने के बाद भी इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया।शायद विद्युत विभाग के लोग किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे हैं।