डाला (गुड्डू तिवारी/राकेश अग्रहरि)
डाला। डाला-ओबरा संपर्क मार्ग पर वाहनों की अधिक संख्या होने के कारण उड़ रही धूल मिट्टी से परेशान दर्जनों लोगों ने भाजपा मंडल उपाध्यक्ष मनीष तिवारी के नेतृत्व में ओबरा उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर समस्याओं का समाधान कराने की मांग की है।वैष्णो मंदिर के समीप रेलवे ओवरब्रिज में आई दरार के बाद भारी वाहनों को ओबरा वाया डाला मार्ग परिवर्तन कर भेजे जाने से दिन रात बराबर उस मार्ग से आवागमन कर रही गाड़ियों से उड़ रही धूल व खराब हो रही सड़क से लोग परेशान हो गए हैं। तीन माह से अधिक समय बीत गया पता नहीं किन कारणों से ओवरब्रिज की मरम्मत अभी तक नहीं हो सकी। ज्ञापन के माध्यम से लोगों ने मांग किया कि नियमित रूप से पानी छिड़काव कराया जाए, पैदल आना जाना करने वाले राहगीरों की सुगमता को ध्यान में रखकर नियमित साफ़ सफाई हो, उक्त मार्ग को पूर्णतः गड्ढा मुक्त कराया जाए।सेक्टर बी चौराहे सुरक्षा गार्ड की तैनाती कि जाए जिससे वाहनों का यातायात सुरक्षित हो सके।उन्होंने आरोप लगाया कि सड़क निर्माण कंपनी चेतक द्वारा टोल टैक्स भरपूर लिया जा रहा इसके बावजूद जिस मार्ग की क्षमता भारी वाहनों के अनुकूल नहीं है।उसको परिवर्तन मार्ग बना दिया गया।भारी वाहनों से उड़ रही धूल-मिट्टी व सड़क पर हो रहे गढ्ढों से हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।इस दौरान राजू गुप्ता, रामू, दिलीप, अशोक पासवान, बबलू पटेल, बबलू पासवान, गोलू, धर्मेंद्र पाल, असगर अली आदि लोग मौजूद रहे।