सोनभद्र (विकास द्विवेदी)
सोनभद्र। जिला मुख्यालय स्थित नगर में बारावफात यानी ईद मिलादुन नवी को मोहम्मद मुस्तफा साल की पैदाइश हुई थी जिसको लेकर गुरुवार को पूरे जनपद में मनाया गया।पर्व मुस्लिम बंधुओ ने जुलूस निकालकर बड़े ही सद्भाव एवं हरसोला के साथ पूरे नगर का भ्रमण कर पूरब मोहाल मस्जिद के पास खत्म किया।मुस्लिम समाज के सदर एजाज कादरी प्यारे भाई ने कहा कि दुनिया में पैगंबर इस्लाम के आने से भटके हुए लोगों को सही रास्ता दिखाया गया।उन्होंने कहा कि इंसानों को पैदा करने वाला रब एक है।कल आज में उसे रविब्बल अलमीन कहा गया है।पैगंबर इस्लाम सारी कायनात के मालिकों मुख्तार सारे इंसानों के लिए इस्लाम का पैगाम लेकर अगर इसलिए उन्हें रह्मगुल दिल आलमीन कहते हैं।वही अंजुमन मिलाद कमेटी के सदर हिदायतुल्ला खान ने बताया कि अपने रसूल से बेपनाह मोहब्बत की जाए।नवी की मोहब्बत दुनिया की सारी मोहब्बत से अफजल है।बच्चों का जुलूस 11 दिन तक बड़े ही धूमधाम से उठा।जुलूस की देखरेख की रात उल्ला खान ने किया।जुलूस में मुख्य रूप से सदर मुस्ताक अहमद प्यारे भाई, अजहर खान, बाबू, दानिश खान सहित आज लोग मौजूद रहे।