ओबरा (पीडी राय/सौरभ गोस्वामी)
ओबरा। स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर बुधवार को सोनांचल सेवा मंच द्वारा चोपन रोड स्थित एक निजी अस्पताल पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।शिविर का शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष चांदनी देवी द्वारा किया गया।शिविर में दंत रोग, स्त्री रोग, चर्म रोग, नेत्र रोग एवं जनरल बीमारियों का इलाज किया गया एवं मरीजो को निशुल्क दवाएं भी दी गयी।इस दौरान अधिकतर बुखार, ब्लड प्रेशर, उल्टी-दस्त आदि बीमारियों से पीड़ित मरीज अपनी जांच कराने व दवा लेने आए।शिविर में डॉक्टर अनिल शर्मा, डॉक्टर आर0सी0 मौर्य, डॉक्टर त्रिपुरारी शंकर पांडे ने अपनी सेवाएं अर्पित की।मरीजों की जांच कर रहे चिकित्सको ने बताया कि इस समय बीमारियों से बचने के लिए सभी को सावधानी रखने की आवश्यकता है।
इस मौसम में सफाई का विशेष ध्यान रखें।ताजे भोजन के अलावा पानी उबाल कर सेवन करें।बच्चों को बीमारी से बचाने के लिए उन्हें फास्ट फूड से दूर रखें।मंच के संयोजक अशोक कुमार यादव एवं अध्यक्ष सुशील कुमार कुशवाहा ने संयुक्त रूप से कहा कि मंच समय-समय पर बदलते मौसम के अनुसार एवं जरूरतमंदों को नजर में रखते हुए शिविर का आयोजन करता है तथा जरूरतमंदों को स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराता है।इस दौरान पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष उमाशंकर सिंह, योग गुरु धनराज सिंह, जयशंकर भारद्वाज, शिशु शिक्षा निकेतन के प्रबंधक आलोक भाटिया, रमाशंकर द्विवेदी, सोनांचल सेवा मंच की महिला इकाई की अध्यक्ष उषा शर्मा, महासचिव सरिता सिंह, पुष्पा दुबे, सुषमा कुशवाहा, निर्मला भटनागर, सुधा, गीता, अनूप सेठ, प्रेम शंकर वर्मा, नरसिंह त्रिपाठी, विजय विश्वकर्मा, शमशेर खान, तनवीर आलम, जगत प्रकाश सक्सेना, संजय अग्रहरी, देवास घटक, कुलदीप अग्रवाल, वीरेंद्र गर्ग, वीरेंद्र यादव, पवन पटेल आदि मौजूद रहे।