ओबरा (पीडी राय/सौरभ गोस्वामी)
ओबरा। नगर के सेक्टर दस में शारदीय नवरात्रि में होने वाली दुर्गा पूजा महोत्सव पर बच्चो द्वारा मनमोहक गरबा डांडिया तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम के पूर्वाभ्यास की शुरुआत किया गया।इस दौरान कार्यक्रम में अतिथि विनय सिंह पटेल, लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी, दिनेश राय ने नटराज व श्री गणेश जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर पूजन के साथ गणेश बंदना से शुरुआत कराया गया।समिति के अध्यक्ष मोहित पटेल ने बताया कि वर्ष 2017 में सेक्टर दस में डांडिया की शुरुआत 20 बच्चो से की गई थी।वही वर्तमान समय मे लगभग 250 से अधिक बच्चे उत्साह के साथ प्रतिभाग कर रहे है।इस कार्यक्रम में सेक्टर दस के अलावा पूरे ओबरा नगर के सभी कालोनियों के बच्चे भाग लेते है।इनके उत्साह को देखते हुए बच्चो को गरबा डांडिया के प्रशिक्षण के लिए नवरात्रि से एक माह पूर्व विशेष कोरियोग्राफर राज व उनकी टीम द्वारा निःशुल्क प्रशिक्षण देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।कहा कि गुजरात और राजस्थान से चलकर गरबा डांडिया की संस्कृति पूरे देश के विभिन्न राज्यों में प्रमुख हो चुकी हैं। दुर्गा पूजा पर नवमी तिथि के दिन होने वाले डांडिया की तैयारी जोरों पर है।इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक सुनील भारती, राजू पटेल, बाल गोविंद, अजय कुमार पाण्डेय, मंटू महतो, अखलेश्वर गुप्ता, मनोज दूबे, अजय पाण्डेय, दीपक गोतम, आदित्य विश्वकर्मा, सत्यम, रोहित, अनीश, आदित्य लामा, मेघ नाथ महतो, विवेक पाठक, राकेश, विकाश पासवान सहित भारी संख्या में बच्चे उपस्थित रहे।