ओबरा (पीडी राय/सौरभ गोस्वामी)
ओबरा। स्थानीय श्री राम मंदिर प्रांगण में शुक्रवार को श्री राम मंदिर रामलीला मंचन एवं दशहरा मेले के आयोजन को लेकर एक बैठक गिरीश नारायण सिंह की अध्यक्षता में आहूत की गई।बैठक में कार्यक्रम की तैयारी को लेकर रूप रेखा तैयार की गई।इस दौरान कार्यक्रम के सुचारु रूप से संचालन के लिए नई रामलीला समिति का गठन किया गया।समिति में संरक्षक ईश्वरी नारायण सिंह, एचएन सिंह, आलोक भाटिया, दुर्गा प्रसाद सेठ, देवप्रकाश मौर्य एवं संयोजक बीके शुक्ला को बनाया गया।अध्यक्ष की जिम्मेदारी सर्वसम्मति से गिरीश नारायण सिंह को सौंपी गई।उपाध्यक्ष नीलकांत तिवारी, सुनीत खत्री, सचिव जीएन शुक्ला, उप सचिव शिवम द्धिवेदी, सुशील सिंह, कोषाध्यक्ष सुनील अग्रवाल, उप कोषाध्यक्ष अमित गुप्ता एवं रामदेव मौर्या बने।मीडिया प्रभारी सुरेंद्र सिंह एवं छोटेलाल मिश्रा को बनाया गया।व्यवस्थापक की जिम्मेदारी नीलेश मिश्रा, कृष्णानंद वर्मा, समीर माली, आशीष तिवारी एवं कैलाश को सौंपी गई।बैठक के दौरान समिति के नवनियुक्त सचिव जीएन शुक्ला ने बताया कि रामलीला मंचन का शुभारंभ 12 अक्टूबर की शाम को मुकुट पूजा के साथ होगा।वही 24 अक्टूबर को रावण दहन एवं दशहरा मेला का आयोजन किया गया है।जिसमें आतिशबाजी विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगी।25 अक्टूबर को राजगद्दी के साथ रामलीला मंचन का समापन होगा।