रेणुकूट (अमिताभ मिश्रा)
रेणुकूट। हिण्डाल्को द्वारा संचालित आदित्य बिड़ला इण्टरमीडिएट कालेज द्वारा 67वीं मण्डलीय विद्यालयी टेबल टेनिस एवं बैडमिन्टन प्रतियोगिता का आयोजन हिण्डल्को मनोरंजनालय के कल्याण मण्डपम् द्वितीय में किया गया।प्रतियोगितायें अण्डर-19 व अण्डर-14 के बालक एवं बालिका वर्ग में आयोजित हुई, जिसमें मिर्जापुर, सोनभद्र एवं भदोही ज़िले के लगभग 14 विद्यालयों के 150 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ विद्यालय के प्रधानाचार्य दयानन्द शुक्ल ने सभी प्रतिभागियों से परिचय प्राप्त कर किया।
टेबल टेनिस के अण्डर-19 व अण्डर-14 बालक वर्ग में मेजबान आदित्य बिड़ला इण्टरमीडिएट कालेज, रेणुकूट ने प्रथम स्थान तथा अदलहाट मिर्जापुर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।साथ ही अण्डर-19 व अण्डर-14 बालिका वर्ग में मिर्जापुर ने प्रथम एवं सोनभद्र ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।बैडमिन्टन अण्डर-19 बालक वर्ग में भदोही प्रथम व सोनभद्र द्वितीय स्थान पर रही, जबकि बालिका वर्ग में सोनभद्र प्रथम व मिर्जापुर द्वितीय स्थान पर रहा।बैडमिन्टन के ही अण्डर-14 बालक एवं बालिका वर्ग, दोनों में ही मिर्जापुर प्रथम तथा भदोही द्वितीय स्थान पर रहा।टेबल टेनिस के अण्डर-19 व अण्डर-14 वर्ग में आदित्य बिड़ला इण्टरमीडिएट कालेज, रेणुकूट के 15 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें 11 खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय विद्यालयी टेबल टेनिस प्रतियोगिता के लिए किया गया।बैडमिन्टन प्रतियोगिता के अण्डर-19 व अण्डर-14 वर्ग में आदित्य बिड़ला इण्टरमीडिएट कालेज, रेणुकूट के छः खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें तीन खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय विद्यालयी बैडमिन्टन प्रतियोगिता के लिए किया गया।प्रतियोगिता के सफल आयोजन में कल्याण मण्डपम् प्रभारी अभिषेक, मनोरंजनालय प्रभारी वेद प्रकाश व क्रीड़ा अधिकारी प्रमोद तिवारी के साथ-साथ अन्य विद्यालयों से आये खेल प्रभारियों तथा निर्णायक मण्डल का सहयोग सराहनीय रहा।