चोपन (मनोज चौबे)
चोपन। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश के क्रम में मुख्यमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के लाभार्थियों का प्रथम किस्त की धनराशि अन्तरण एवं स्वीकृति पत्र वितरण का कार्यक्रम मंगलवार को प्रातः 10 बजे विकास खण्ड मे आयोजन किया गया, जिसमें 353 लाभार्थियों को आवास स्वीकृत किया गया है।विकास खण्ड चोपन के सभागार हाल में उपस्थित 30 लाभार्थियों को मुख्य अतिथि संजीव कुमार गोंड़, समाज कल्याण राज मंत्री अनु0जाति/जनजाति कल्याण विभाग उ0प्र0 सरकार लखनऊ के द्वारा स्वीकृति पत्र वितरित किया गया, और सभी लाभार्थियों को आवास को ससमय पूर्ण कराने के लिए प्रेरित किया गया, साथ ही यह भी बताया गया कि मुख्यमंत्री आवास का प्रथम किश्त की धनराशि 44000.00 रू0, द्वितीय किश्त की धनराशि 76000.00 रू0 व तृतीय किश्त की धनराशि 10000.00 इस प्रकार कुल 130000.00 मात्र लाभार्थियों के खातें में अन्तरित की जायेगी एवं मनरेगा के तहत 95 मानव दिवस की मजदूरी का भुगतान 21850.00 रू भी लाभार्थियों के खाते में अन्तरित की जायेगी।उक्त कार्यक्रम में शुभम बरनवाल, खण्ड विकास अधिकारी, अजय कुमार सिंह, सहायक विकास अधिकारी (पं0), अजय कुमार, सहायक विकास अधिकारी (आई0एस0बी0), संजीव त्रिपाठी, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि जुगैल एवं समस्त ग्राम पंचायत विकास अधिकारी चोपन उपस्थित रहे।