विंढमगंज (वीरेंद्र कुमार)
विढमगंज। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत रीवा रांची राष्ट्रीय राजमार्ग के दुद्धी विंढमगंज मार्ग पर जोरूखाड़ गांव के पास बीते शुक्रवार की रात्रि करीब दस बजे टिपर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गयी।जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के हरनाकाछर गांव निवासी कैलाश उम्र 25 वर्ष पुत्र राम किशन अपने घर से दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती अपने पिता रामकिशन के लिए खाना लेकर जा रहा था।अभी वह जोरूखाड गांव के पास पहुंचा ही था कि दुद्धी की ओर से विंढमगंज की ओर तीव्र गति से जा रही टिपर ने सामने से बाइक में टक्कर मार दी।हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मृतक की बाइक टीपर के निचले हिस्से में फंसकर करीब चार किमी दूर घिवाही रेलवे क्रासिंग के पास जाकर किसी तरह टिपर से बाइक निकल पायी।इधर ग्राम प्रधान विमल यादव के सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना देने के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर रात्रि लगभग 11:00 बजे दुद्धी सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।वही दुर्घटना में शामिल टीपर की विंढमगाज थानाध्यक्ष श्याम बिहारी ने सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है। थानाध्यक्ष ने कहा कि दुर्घटन करने वाले टिपर का सुराक मिल गया है, जल्द ही टिपर को कब्जे में लेकर मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाई की जाएगी।वही मृतक के घर हरनाकछार में पुर्व प्रधान यदुनाथ यादव व वर्तमान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि निरंजन सोनी पहुंचकर परिजनों को संतावना दे रहे थे।जहां एक और मृतक का पिता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी में बीमारी से ग्रसित होने के कारण इलाज करा रहे थे वहीं अपने पिता को रात्रि का खाना लेकर जाने के वक्त इस तरह की दुर्घटना से मौत हो जाने के कारण पूरा परिवार समेत गांव के लोग दुखी थे।