तेल अवीवः इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अपने रक्षा मंत्री योव गैलेंट को अचानक बर्खास्त कर दिया है। यह कदम गाजा और लेबनान में युद्धों से निपटने को लेकर महीनों से चल रही असहमति के बाद उठाया गया है। प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अपने रक्षा मंत्री योव गैलेंट को ऐसे समय में बर्खास्त किया है, जब उनका देश गाजा और लेबनान में युद्ध लड़ रहा है। इसके अलावा ईरान के साथ सीधे टकराव में है।
बताया जा रहा है कि नेतन्याहू ने यह फैसला योव गैलेंट से भरोसा हटने के बाद उठाया है। युद्ध के दौरान दोनों के बीच महीनों तक चली सार्वजनिक असहमति के बाद मंगलवार को नेतन्याहू ने उन्हें बर्खास्त कर दिया। नेतन्याहू ने कहा कि वह विश्वास में कमी और उनके बीच पदों में अंतर के कारण गैलेंट को बर्खास्त कर रहे हैं।