ओबरा (पीडी राय/सौरभ गोस्वामी)
ओबरा। हापुड़ में वकीलों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में आक्रोश थम नहीं रहा है।सोनांचल बार एसोसिएशन ओबरा ने बृहस्पतिवार को लाठीचार्ज के विरोध में धरना-प्रदर्शन किया।इस दौरान तहसील परिसर में प्रदेश सरकार का पुतला फूंका।सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।इस दौरान अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे।अधिवक्ताओं ने कहा कि हापुड़ में महिला अधिवक्ता और उनके पिता व साथी अधिवक्ता साथियों पर जिस प्रकार लाठी कर बरबरता किया गया यह अत्यंत निंदनीय कार्य है।कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार पूर्ण रूप से तानाशाही रवैया अपनाए हुए हैं।जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।अधिवक्ताओं ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार का मौन रहना कहीं ना कहीं शासन और प्रशासन को बढ़ावा दे रहा है।जिस प्रकार महिला अधिवक्ता साथी और उनके साथियों पर बर्बरता की गई है यह कतिपय ही घृणित करने वाला कार्य है जिसकी हम घोर निंदा करते हैं।साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार से मांग किया कि अधिवक्ता एक्ट लागू करते हुए हापुड़ में तत्काल जिला अधिकारी और एसपी पर दंडात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हें वहां से स्थानांतरित किया जाए।मांग किया कि जिन अधिवक्ताओं पर बलपूर्वक वहां की पुलिस ने बर्बरता की है उन सभी दोषी पुलिस कर्मियों को उत्तर प्रदेश सरकार बर्खास्त और दंडित कर उचित कार्रवाई करें।साथ ही अधिवक्ता साथियों को उचित मुआवजा देने का आदेश जारी करे।इसी ने अपना पूरा समर्थन दिया।पुतला दहन में अधिवक्ता अनिल मिश्रा, हरेंद्र गुप्ता, विनोद गुप्ता, अनिल चौधरी, दिनेश धर दुबे, रमेश मिश्रा, ब्रह्म प्रजापति, उमेश चन्द्र शुक्ला, आनंद श्रीवास्तव, सुरेश सिंह, धर्मेंद्र यादव, देवेंद्र जोहरी, बृजेश पांडे, अर्जुन शर्मा, हरिओम सेठ सहित तमाम अधिवक्ता मौजूद रहे।