ओबरा (पीडी राय/सौरभ गोस्वामी)
ओबरा। ऊर्जा निगमो के चेयरमैन आशीष गोयल के आगमन के पहले ही ओबरा तापीय परियोजना के बीटीपीएस स्विचयार्ड के आईसीटी में आग लग गयी।आग लगने के कारण परियोजना की 200 मेगावाट क्षमता की बारहवीं इकाई बंद हो गयी।आग लगने के बाद इकाई बंद होने से अभियंताओं में हड़कंप मच गया।आनन फानन में मौके पर पहुंचे सीआईएसएफ अग्निशमन दस्ते ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।इस दौरान अभियंताओं ने परियोजना की उत्पादनरत अन्य इकाइयों को ट्रिप होने से बचाया।मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह लगभग आठ बजे ओबरा तापीय परियोजना के बीटीपीएस स्विच यार्ड में लगे आईसीटी में तकनीकी खराबी के कारण भीषण आग लग गयी।आईसीटी में आग लगने के बाद परियोजना की उत्पादनरत 12वीं इकाई ट्रिप हो गयी।इकाई के बंद होने से प्रदेश के कई हिस्सों में आपात बिजली कटौती करनी पड़ी।वहीँ आईसीटी में लगी आग के कारण परियोजना को लाखों रुपए की क्षति होने का अनुमान लगाया जा रहा है।वही दोपहर 2:58 बजे बंद इकाई को लाइटप कर दिया गया था।समाचार लिखे जाने तक ओबरा तापीय परियोजना की उत्पादनरत नौवीं इकाई से 97 मेगावाट, दसवीं इकाई से 150 मेगावाट, ग्यारहवीं इकाई से 154 मेगावाट और तेरहवीं इकाई से 130 मेगावाट उत्पादन हो रहा था।