विंढमगंज (वीरेंद्र कुमार)
विंढमगंज। स्थानीय क्षेत्र में स्थित हनुमान मंदिर व मां काली मंदिर पर बीती रात भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव के पश्चात छठी का कार्यक्रम में प्रसाद व विशाल भंडारे के साथ मंदिर के पुजारी आनंद कुमार द्विवेदी व मनोज तिवारी के नेतृत्व में संपन्न हुआ।इस दौरान बीते मंगलवार को शाम से ही स्थानीय महिलाओं का समूह मंदिर प्रांगण में छठी के उत्सव पर तरह-तरह के सोहर व गीत गा रही थी।देर रात तक मां काली मंदिर पर चल रहे विशाल भंडारे में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव के पश्चात छठी के कार्यक्रम में स्थानीय जनों के सहयोग से मां काली मंदिर पर पुजारी मनोज तिवारी द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।वही हनुमान मंदिर के पुजारी आनंद कुमार द्विवेदी के द्वारा प्रसाद का वितरण किया गया।छठी के कार्यक्रम में मंदिर पर मौजूद सैकड़ो महिलाओं ने भगवान श्री कृष्णा के लिए सोहर “नंद बाबा के घरवा लाल भइले, बाजेला बधाइयां कि द्वार पर सोना चांदी बाटेला यशोदा मैया, की लाल भइले हो” जय कन्हैया लाल की, मदना गोपाल की लइकन के हाथी घोड़ा बुडवन के पालकी जय कन्हैया लाल की जय घोष व मधुर गीत से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया था। महिलाओं व पुरुषों में भगवान श्री कृष्ण के छठी का पर्व मनाने के लिए काफी उत्साह देखा गया।लोग रुक रुक कर भगवान श्री कृष्ण की जय द्वारकाधीश की जय के जय घोष लग रहे थे।तत्पश्चात मंदिर पर समयानुसार भगवान श्री कृष्ण का पूजन अर्चन करने के पश्चात प्रसाद व विशाल भंडारे का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ।विशाल भंडारे में तरह-तरह के व्यंजन आए हुए भक्तों को परोसा गया।प्रसाद ग्रहण करने के पश्चात मंदिर के पुजारी आनंद कुमार द्विवेदी व मनोज कुमार तिवारी के द्वारा अपने आशीर्वचन से लोगों को संचित कर रहे थे तथा क्षेत्र में सुख समृद्धि की मंगल कामना कर रहे थे।इस मौके पर उर्मिला देवी, सीता देवी, अनीता देवी, सावित्री देवी, प्रमिला देवी, उमा देवी, संगीता देवी, सुचित्रा देवी, सुमन देवी, सीमा देवी, इंद्रावती देवी, संजीत कुमार गुप्ता, रामचंद्र जायसवाल, राजा, रामचंद्र बंसी, संजय अग्रवाल, राजू रंजन तिवारी, बा गुप्ता, चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी, भूषण चंद्रवंशी, रोशन गुप्ता, अंकुश गुप्ता, अमरजीत केसरी, अविनाश, रजनीश, नंदलाल केसरी, पप्पू गुप्ता सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे।