विंढमगंज (वीरेंद्र कुमार)
विंढमगंज। स्थानीय थाना क्षेत्र के कई गाँवों मे लगी स्ट्रीट लाइट अधिकतर खराब पड़ी है।गांव में जब स्ट्रीट लाइट लगाई गई थी तब लोग बहुत खुश थे की हमारा गांव भी शहर जैसा जगमगाएगा पर उनकी आशा निराशा में बदल गई जब बिजली के पोल पर लगी लाइटे खराब होने लगी।दुद्धी ब्लाक के कई ग्राम सभा में स्ट्रीट लाइट लगाई गई है।लगभग सभी जगह का यही हाल है।अंधेरे के कारण दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।इसके बावजूद प्रशासन व सक्षम अधिकारी इसे लेकर कोई पहल नहीं कर रहे है और ना ही कोई जनप्रतिनिधि दिलचस्पी ले रहे है।वहीं आदर्श नगर के निवासी गोपाल राम, सुरेंद्र कुमार, अरूण आदि ने बताया की लाईट जलती थी तो गांव सुंदर दिखता था, राहगीरों को परेशानी नहीं होती थी क्यो की रात्रि में लोग ट्रेन पकड़ने आदर्श नगर के रास्ते जाते है।बताया कि चारों ओर अंधेरा होने से जहरीले जीव जन्तु का भी डर लगा रहता है।ग्रामीणों ने मांग किया कि जल्द से जल्द स्ट्रीट लाइट को ठीक कराया जाए जिससे राहत मिल सके।कई बार ग्राम प्रधान को सूचित किया गया लेकिन अब तक स्ट्रीट लाइट ठीक नहीं कराई गई।वहीं ग्राम प्रधान ने बताया की मरम्मत का पैसा नहीं मिलता है। कई बार अपने खर्चे से ठीक करवाया गया, ऊपर के अधिकारी इसे लेकर गंभीर नहीं है।ग्राम पंचायत अधिकारी सुनील श्रीवास्तव ने भी सेल फोन पर कहा की स्ट्रीट लाइट की वारांटी खत्म हो गई हैं, उसे मरम्मत नहीं कराया जा सकता है, अपने उच्च अधिकारियों से इस संदर्भ से अवगत कराऊंगा।