म्योरपुर (प्रभात मिश्रा)
– पंचायत भवन पर बैठक में आंदोलन की बनाई रणनीति
म्योरपुर। स्थानीय विकास खंड के कुलडोमरी ग्राम पंचायत में पंचायत भवन पर मंगलवार को बैठक का आयोजन किया गया।इस दौरान गांव में जल निगम द्वारा 47 करोड़ की लागत से बनी पेयजल परियोजना को ग्राम पंचायत को स्थानांतरित करने का ग्रामीणों ने खुलकर विरोध किया।इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।बैठक ग्राम प्रधान वीरमति व प्रधानपति भोलाराम बैसवार की अगुवाई में हुई।बैठक में ग्रामीणों ने कहा कि ग्राम पंचायत को पेयजल परियोजना हस्तांतरित करने से उन्हें पानी मिल पाना संभव नहीं होगा।उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत के पास कोई टेक्निकल आदमी नहीं है, और परियोजना का स्वरूप काफी विस्तृत एवं भौगोलिक स्थिति पहाड़ी है।ऐसे में आने वाली खराबी को लेकर जल्द उसे ठीक किया जाना संभव नहीं हो पाएगा।ऐसे में ग्रामीणों ने औद्योगिक संस्थानों के सीएसआर के माध्यम से परियोजना के संचालन की वकालत की।उन्होंने कहा कि यदि परियोजना को सीएसआर या जल निगम द्वारा संचालित किया जाता है तो उन्हें पानी आसानी से उपलब्ध हो जाएगा।ग्रामीणों शंभूनाथ दुबे, गोरखनाथ, बबुआराम, कृष्णानंद, मोहन प्रसाद आदि ने कहा कि यदि उनकी मांगों पर विचार नही किया जाता है तो वह आंदोलन के लिए बाध्य हो जाएंगे।इससे पूर्व बैठक में गांव में पेंशन की समस्या को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।इसके अलावा लंपी बीमारी से पशुओं की हो रही मौत को लेकर लोगों में आक्रोश रहा।गांव में मच्छररोधी दवा के छिड़काव की भी मांग की गई।ग्राम पंचायत विकास अधिकारी सुरेंद्र कुमार ने एक सप्ताह के भीतर मच्छरों की दवा छिड़काव का ग्रामीणों का शासन दिया।इसके अलावा किसी भी कार्य में वन विभाग द्वारा अडंगा लगाए जाने पर भी ग्रामीणों ने नाराजगी जताई।बैठक में बिजली की बिल और भूमि के असंक्रमणीय होने को लेकर संक्रमणीय कराने में हो रही परेशानी पर भी आवाज उठाई।इसके साथ ही लैंपस की सुविधा न मिलने समेत तमाम बातों पर विस्तार से चर्चा की गई।इस दौरान ग्राम पंचायत विकास अधिकारी के अच्छे कार्यों के मद्देनजर समाजसेवी शंभूनाथ दुबे की अगुवाई में ग्रामीणों ने उन्हें अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया।इस मौके पर ग्राम पंचायत विकास अधिकारी सुरेंद्र कुमार, ग्राम प्रधान वीरमति देवी, विजय केशरी, समयलाल खरवर, रामबदन, गोरखनाथ, कमलभान, राजकुमार, क्षेत्र पंचायत सदस्य रामरक्षा पनिका, रमेश, हदयलाल, फूलसिंह, सुग्रीव, एमडी यादव, हरदयाल, राजमती, पंचायत सहायक सुमन, सीएल यादव, ग्राम रोजगार सेवक निर्मल यादव, सफाईकर्मी मोहरचन्द समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।