म्योरपुर (प्रभात मिश्रा)
– म्योरपुर सीएचसी में दो मरीजों का चल रहा उपचार
म्योरपुर। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत डेंगू का एक और मरीज मंगलवार को मिला है।जिसका उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य में किया जा रहा है।प्राथमिक जांच के बाद वह डेंगू संक्रमित है।म्योरपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य के अंतर्गत पिपरी से सागर प्रताप (19 वर्ष) पुत्र प्रमोद प्रसाद को डेंगू पीड़ित होने की दशा में मंगलवार को भर्ती किया गया।इस दौरान प्राथमिक जांच में उसका डेंगू संक्रमित है।लगातार दूसरे दिन भी डेंगू पॉजिटिव मिलने के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है।इससे पूर्व एक दिन पहले एक मरीज रेणुकूट रेलवे कॉलोनी में मिलने के बाद रेलवे कॉलोनी में मंगलवार को फागिंग और छिड़काव का कार्य किया गया।इसके साथ ही जगह-जगह पर जमा पानी की निकासी कराई गई।बीते वर्ष म्योरपुर विकास खंड की शक्तिनगर, चिल्काडाँड़, जमशीला, अनपरा आदि ग्राम पंचायतों में बड़ी मात्रा में मिले डेंगू के मरीजों को लेकर मंगलवार को जिला मलेरिया अधिकारी डीएन श्रीवास्तव ने जागरूकता अभियान चलाया।इसके साथ ही उन्होंने अनपरा, रेनूसागर, शक्तिनगर आदि जगहों पर परियोजना चिकित्सकों से मिलकर एहतियात बरतने की सलाह दी गई।इस मौके पर उनके साथ मलेरिया निरीक्षक अभिषेक पांडे समय तमाम स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।