डाला (गुड्डू तिवारी/राकेश अग्रहरि)
डाला। हाथीनाला पुलिस ने गोवध के लिए ले जाये जा रहे 20 की संख्या में गाय-बैल को एक पशु तस्कर के साथ गिरफ्तार कर लिया।जबकि अंधेरे का फायदा उठाकर सात पशु तस्कर फरार हो गये।पशु तस्करी के रोकथाम के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत शनिवार की भोर में पशु तस्करो द्वारा पशुओ को गोवध के लिए ले जाये जाने की सूचना मिलते ही हाथीनाला थाना प्रभारी चन्द्रभान सिंह पुलिस कर्मीयो के साथ ग्राम बेलहत्थी के रानीताली बैरियर के पास पहुँच गये और वध के लिए ले जाये जा रहे पशुओ व तस्करो की घेरा बंदी की।जहा एक पशु तस्कर को 20 की संख्या में बैल-गाय के साथ पकड़ लिया।पकड़े गये पशुओ में 07 गाय व 13 बैल शामिल है।अंधेरा होने का फायदा उठाकर सात पशु तस्कर भाग गये।पुलिस कि पुछताछ के दौरान पकड़े गये पशु तस्कर ने अपना नाम मो० आलम अंसारी पुत्र स्व० अलीजान अंसारी निवासी लोंवादाग, थाना मेराल, जनपद-गढवा (झारखण्ड) का रहने वाला बताया है।थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गये पशुओ को मध्य प्रदेश से लेकर आ रहे थे जो जंगल के रास्ते हुए झारखण्ड लेकर जा रहे थे।जहाँ से कटने के लिए ट्रक द्वारा पशुओ को बिहार भेजा जाना था।गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में चोपन थाना प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ प्रताप सिंह, एसआई रामबचन सिंह यादव, हे०का० तेरसू यादव, हे०का० हवलदार यादव समेत आदि लोग शामिल रहे।