रेणुकूट (अमिताभ मिश्रा)
– कठपुतली नृत्य व जादू के खेल से लोगों को शिक्षा के महत्व को बताया
रेणुकूट। हिण्डाल्को ग्रामीण विकास विभाग संस्थान के मुखिया एन नागेश के मार्गदर्शन में आस-पास के ग्रामीणों के जीवन स्तर में सुधार लाने और उन्हें शिक्षा से जोड़ने के कई कार्यक्रमों का संचालन कर रही है।इसी क्रम में विश्व साक्षरता दिवस पर संस्थान के ग्रामीण विकास विभाग ने दुद्धी, म्योरपुर एवं बभनी विकास खण्डों तथा रेणुकूट नगरीय बस्ती में शिक्षा के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया।कार्यक्रम में बभनी विकास खण्ड के बभनी एवं नवां टोला ग्राम पंचायतों में लगभग 50, दुद्धी विकास खण्ड के झारोखुर्द, दिघुल, पकड़ी एवं केवाल ग्राम पंचायतों में लगभग 200, म्योरपुर विकास खण्ड के सुपाचुआ व काशीकुड़ ग्राम पंचायतों में लगभग 80 तथा रेणुकूट नगरीय बस्ती के धोबिया टंकी मुहल्ले में लगभग 200 लोगों को कठपुतली एवं जादू के खेलों के द्वारा शिक्षा के प्रति जागरुक किया गया।कार्यक्रमों के दौरान लोगों को शिक्षा के महत्व के बारे में तो बताया ही गया साथ ही सामाजिक कुरीतियों और अंध विश्वास के प्रति भी लोगों को सावधान किया गया।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में ग्रामीण विकास विभाग, रेणुकूट के प्रदीप सोनी व रेखा मिश्रा की टीम, दुद्धी के हरिहर प्रसाद यादव, दिनेश यादव व टीम, बभनी के लालकेश एवं टीम तथा म्योरपुर के कृष्ण कुमार एवं टीम का सराहनीय योगदान रहा।