म्योरपुर (प्रभात मिश्रा)
– मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम की हुई शुरुआत
म्योरपुर। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत शुक्रवार को मेरी माटी मेरा देश के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस मौके पर कलश लेकर विधायक की अगुवाई में लोगों ने घर-घर जाकर मिट्टी का एकत्रीकरण किया।इस मौके पर बड़ी संख्या में ब्लॉक कमी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।म्योरपुर ब्लॉक परिसर स्थित सभागार में मेरी माटी मेरा देश के तहत आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दुद्धी विधायक रामदुलार सिंह गोंड़ ने कहा कि जिस तरह सरदार पटेल की विभिन्न स्थानों से आये धातु से बनी है, उसी प्रकार दिल्ली में कर्तव्य पथ पर अमृत वाटिका का निर्माण होना है।
शहीदों कि याद में वाटिका के निर्माण के लिए पूरे देश से कलश भर के मिट्टी वहां पहुंचेगी।कहा कि देशभर की मिट्टी के कलश कर्तव्य पथ पर पहुंचेंगे।कहा यह स्वतंत्रता, एकता और अखड़ता में योगदान देने वाले नायकों को समर्पित आजादी का अमृत महोत्सव स्मारक होगा।शहीदों की याद में अमृत वाटिका का निर्माण होगा।इसके अलावा गांवों में तालाबों के संरक्षण के मकसद से उनके किनारे देश व कर्तव्य के लिए जान देने वाले शहीदों के नाम पर स्मारक भी बनाए जाएंगे।खण्ड विकास अधिकारी हेमंत सिंह ने कहा कि मेरी माटी मेरा देश अभियान के हिस्से के रूप में देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले वीरों को श्रद्धांजलि देने के लिए गांव, ब्लॉक, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।समापन दिल्ली में कर्तव्य पथ पर आयोजित किया जाएगा।कहा कि वीरांगनाओं की स्मृति में ग्राम पंचायतों में स्मारक पट्टिका स्थापित की गई है।उन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक संदेश और क्षेत्र के उन लोगों के नाम होंगे, जिन्होंने देश के लिए अपना जीवन लगा दिया।ब्लॉक परिसर में कार्यक्रम के बाद कलश लेकर विधायक की अगुवाई में सभी ने घर-घर जाकर मिट्टी का एकत्रीकरण किया।इस दौरान ब्लॉक प्रमुख मानसिह गोंड़, जीतसिंह खरवार, दीपक सिंह, प्रमोद दुबे, जितेंद्र अग्रहरी, ज्ञानदास, प्रमोद दुबे, मानरूप, बबई सिंह, अखिलेश दुबे, सुरेन्द्र कुमार, अरुण उपाध्याय, शिल्पा देवी, निर्भय सिंह समेत बड़ी संख्या में ब्लॉक कर्मी मौजूद है।