करमा (उमाकान्त मिश्रा)
करमा। विकास खण्ड करमा स्थित केकराही प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर उमड़ रही मरीजों की भीड़ पर मात्र एक संविदा चिकित्सक के सहारे अस्पताल का संचालन हो रहा है।प्रभारी चिकित्सा अधिकारी के ऊपर अन्य जिम्मेदारी होने के कारण उनकी कुर्सी खाली ही पड़ी रहती है।प्राप्त जानकारी के अनुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र केकराही में इन दिनों मरीजों की बढ़ती संख्या से लंबी कतार लग रही है।अस्पताल में एक प्रभारी चिकित्सा अधिकारी व एक संविदा चिकित्सक नियुक्त है परन्तु मरीजों के उपाचार का सम्पूर्ण भार संविदा चिकित्सक के उपर है।प्रभारी चिकित्सा अधिकारी के जिम्मे कई अस्पताल की जाँच, मीटिंग अन्य योजनाओं का क्रियान्यवयन कराने की ब्यस्तता है।दस पांच मरीजों को देखने के बाद प्रभारी साहब अपने मीटिंग में या फील्ड में जाँच पड़ताल करने के लिए चल देते हैं।फिर सम्पूर्ण भार एक चिकित्सक सहारे हो जाता है।डॉ ए के मौर्य ने बताया कि इस समय मरीजों की संख्या बढ़ी है।सीजनल, बुखार, पेट दर्द, खाँसी, उल्टी दस्त, आई फ्लू जैसी बीमारी के ज्यादातर मरीज आ रहे है।लगभग डेढ़ दो सौ से ज्यादा मरीज प्रतिदिन आ रहे हैं।उनका कहना है कि अस्पताल में दवा उपलब्ध है।इलाज सुचारू रूप से चल रहा है परन्तु बीमार लाइन में लगे मरीजों की यकीन करे तो मात्र एक चिकित्सक रहने के कारण घंटो लाइन मे लगना पड़ता है।तमाम मरीज बुखार दर्द से ब्याकुल होकर निजी हॉस्पिटलों मे जाकर शोषण के शिकार होते है।स्थानीय लोगों ने एक और चिकित्सक के तैनाती के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया है।