म्योरपुर (प्रभात मिश्रा)
म्योरपुर। स्थानीय विकास खंड की बेलहत्थी ग्राम पंचायत के रजनी टोला में बीते दिनों हुई दो मासूमो की मौत के बाद रविवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिविर का आयोजन किया गया है।इस दौरान लोगों की जांच कर जरूरी दवाई भी दी गई।शिविर में पहुंचकर बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने जांच कराकर दवाइयां ली।म्योरपुर ब्लाक की बेलहत्थी ग्राम पंचायत के रजनी टोला में रविवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्राथमिक विद्यालय के पास शिविर का आयोजन किया गया।इसके अलावा लोगों के घर जा जाकर उन्हें जागरूक किया गया।स्वास्थ्य शिविर की अगुवाई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर राजन सिंह द्वारा की गई।इस दौरान 69 लोगों के खून की जांच की गई।जिसमें से एक भी मलेरिया का पॉजिटिव रोगी नहीं मिला।ऐसे में सर्दी, खांसी और बुखार के मरीजों को दबाए दी गई।इसके अलावा उन्हें पानी उबालकर पीने और अन्य जरूरी सलाह दी गई।स्वास्थ्य विभाग की टीम को चेचक के भी मरीज बहुतायत मिले।चेचक के मरीजों को अंधविश्वास में न पड़कर जरूरी दवाई लेने और जांच की बात समझी गई।अधीक्षक डॉक्टर राजन सिंह ने बताया कि गांव में जागरूकता की कमी है।कहा इसके वजह से लोग इलाज से भाग रहे हैं।उन्होंने कहा कि चेचक के मरीजों की भी संख्या मिली जिन्हें जरूरी दवाई दी गई है।शिविर के दौरान म्योरपुर के मलेरिया निरीक्षक अभिषेक पांडे, लैब टेक्नीशियन अमित कुमार समेत तमाम स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।