बभनी (चंद्रसेन पांडेय)
बभनी। विकास खण्ड बभनी में एक सप्ताह से बदहाल बिजली आपुर्ती से नाराज़ ग्रामीणों ने रविवार को बभनी सब स्टेशन पहुंच कर घेराव किया।ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए चेतावनी दी है कि बदहाल और मनमानी कटौती बन्द नहीं किया गया तो उपभोक्ता आन्दोलन को बाध्य होंगे।आक्रोशित ग्रामीणों ने तीन घण्टे तक प्रदर्शन किया।एक सप्ताह से बदहाल बिजली व्यवस्था से नाराज़ ग्रामीणों ने रविवार को बभनी सब स्टेशन का घेराव किया।ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण उपभोक्ताओं को परेशानी हो रही है।भीषण उमस व गर्मी के बावजूद आठ घण्टे भी आपुर्ती उपभोक्ताओं को नहीं मिल रही है।ग्रामीण सुरेश चन्द्र पाण्डेय, सुनील गुप्ता, जय प्रकाश जायसवाल, नौसाद, राजा, आलोक केशरी, श्यामबाबू, विकास पाण्डेय, राजबली, अशोक कुमार, जमील अहमद, असलम, रामजतन कुशवाहा, राकेश कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में बभनी सब स्टेशन पर एकत्र होकर विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया और चेतावनी दी कि तीन दिनों में व्यवस्था सुधार नहीं हुआ तो सब स्टेशन पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। बिजली विभाग उपभोक्ताओं को आंदोलन के लिए विवश कर रहा है।ग्रामीणों की अगुवाई कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेश चन्द्र पाण्डेय ने कहा कि यदि विभाग आपुर्ती देने में सक्षम नहीं है तो कनेक्शन धारियों का कनेक्शन काट दिया जाए।विभाग द्वारा कनेक्शन धारियों का शोषण करने का आरोप भी लगाया है।ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कार्यवाही की मांग की और चेतावनी दी है कि यदि विभाग ने तीन दिनों में व्यवस्था सुचारू रूप से नहीं किया तो विभाग के खिलाफ बड़ा आन्दोलन किया जाएगा।जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी विभाग की होगी। ग्रामीणों ने तीन घण्टे तक सब स्टेशन पर प्रदर्शन किया, तीन घंटे बाद अवर अभियंता को ज्ञापन सौंप कर प्रदर्शन समाप्त किया।
अवैध और कटिया मार कनेक्शन धारियों से हो रही समस्या
बभनी। बभनी सब स्टेशन से सैकड़ों गांवों में आपुर्ती किया जा रहा है जिसके सापेक्ष कनेक्शन धारी कम है। अवैध कनेक्शन और उपभोक्ता के कारण कनेक्शन धारी उपभोक्ताओं को समस्याओं को झेलना पड़ रहा है। सरकार के निर्देश के बावजूद आठ घण्टे भी उपभोक्ताओं को बिजली नहीं मिल पा रही है।कटिया मार और अवैध कनेक्शन पर रोक लगाने की भी मांग उपभोक्ताओं ने की है।
बिजली की आंख मिचौली से बिजली उपकरण भी हो रहे खराब
बभनी। बिजली की लुका छिपी के कारण उपभोक्ताओं के उपकरण भी खराब हो रहे हैं।विभाग ओवरलोडिंग बता कर जहां ग्रामीणों को आपुर्ती नहीं मिल रही वहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि बिजली की लुका छिपी से उपकरण भी खराब हो रहे हैं।इस बाबत अधिषासी अभियंता पिपरी सुजीत कुमार गुप्ता ने बताया कि
ग्रामीणों की समस्या के समाधान के लिए उपखण्ड अधिकारी म्योरपुर को निर्देशित किया गया है।जल्द ही आपुर्ती ठीक किया जाएगा।