बभनी (चंद्रसेन पांडेय)
– श्री हरिशंकर मन्दिर असनहर में समिति द्वारा किया गया स्वागत
– सैकड़ों लोगों ने हस्ताक्षर कर जतायी सहमति
बभनी। रेणुकूट-अम्बिकापुर रेल विस्तार को लेकर सरगुजा क्षेत्रीय सर्वदलीय रेल संघर्ष समिति के संयुक्त तत्वावधान में रेल जुड़ाव चेतना पदयात्रा शुक्रवार को बभनी पंहुची।सभी पदयात्रा में शामिल लोगों का श्री हरिशंकर मन्दिर असनहर के प्रांगण में समिति द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।पदयात्रा की अगुवाई कर रहे मनीष सिंह तथा इन्द्रबहादुर तिवारी ने बताया कि पदयात्रा एक सितम्बर से चार सितम्बर तक रेणुकूट से चल कर अम्बिकापुर पहुंचेगी।उन्होंने बताया कि रेलवे द्वारा प्रस्तावित ग्यारह स्टेशनों पर सभा व पदयात्रा का आयोजन किया जाएगा जहां स्थानीय जनप्रतिनिधियों व लोगों की उपस्थिति में सभा किया जा रहा है।शुक्रवार को पदयात्रा इन्द्र बहादुर तिवारी अध्यक्षता में बभनी मोड़ पर आम सभा का आयोजन किया गया तथा सैकड़ों की संख्या में हस्ताक्षर अभियान में लोगों ने अपनी भूमिका निभाई।रेलवे लाइन जुड़ने से आम जनता को काफी सहुलियत मिलेगा।सोनभद्र का दक्षिणांचल जिसकी सीमाएं छत्तीसगढ़ से लगतीं हैं वह यातायात शिक्षा और व्यापार के क्षेत्र में पिछड़ा और उपेक्षित माना जाता रहा है।रेणुकूट को सरगुजा से रेल के माध्यम से जोड़ कर मुख्य धारा में लाने के लिए प्रयास सराहनीय है।श्री तिवारी ने बताया कि रेल्वे विभाग द्वारा सर्वे कार्य हो चुका है तथा स्टेशन भी निर्धारित किया जा चुका है।पदयात्रा में मुख्य रूप से मुकेश तिवारी, अजय सोनी, प्रेम शंकर द्विवेदी, राम चन्द्र गुप्ता, विकास तिवारी, दिनेश गुप्ता, संजय तिवारी, युगुल किशोर चतुर्वेदी, कामेश्वर प्रसाद, बालकृष्ण तिवारी, रामनारायण, अनिल रजवाड़े, हेमन्त तिवारी सहित सैकड़ों लोग सामिल रहे।