विंढमगंज (वीरेंद्र कुमार)
विंढमगंज। स्थानीय भारतीय इंटरमीडिएट कॉलेज में आज विद्यालय के छात्र व छात्राओं के द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें विद्यालय के प्रधानाचार्य व अध्यापकों द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी में छात्रों के द्वारा भिन्न-भिन्न तरह के बनाए गए मॉडल के बारे में छात्रों से जानकारी ली गई।कक्षा 10 के छात्र राम प्रकाश व उत्सव कुमार के द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी प्रतियोगिता में स्वयं के द्वारा बनाए गए मॉडल के बारे में पूछे जाने पर बताया कि यह मॉडल के द्वारा या बताया जा रहा है कि हाईवे पर चलने वाली गाड़ियो के रफ्तार से चलने के कारण उससे उत्पन्न होने वाली हवाओं के माध्यम से इन पंखों को चलाया जा सकता है तथा इन पंखों से लगे मोटर के द्वारा बिजली उत्पन्न करके रोड के किनारे स्ट्रीट लाइट जलाया जा सकता है जिससे बिजली की बचत हो सकती है।रविता कुमारी व अंशु कुमारी कक्षा 10 ने बनाए गए मॉडल मानव अंग के बारे में बताया कि हमारे शरीर में प्रकृति के द्वारा बनाए गए अंग किस तरह से काम करते हैं और हमारी जीवन चलती रहती है, मांसपेशियां अलग तरह से काम करती हैं, हृदय स्वसन तंत्र यकृत प्रकृति के द्वारा बनाए गए नियमों के अनुसार अपने अपने स्थान पर काम करती रहती है।काजल कुमारी व सपना शर्मा कक्षा 10 ने हृदय का मॉडल प्रस्तुत किया तथा बताया कि हृदय हमारे शरीर का एक अभिन्न अंग है।हृदय में दो तरह की नालियां जुड़ी होती है जिसमें एक नाली लाल रक्त कणिका शुद्ध रक्त पूरे शरीर में लेकर के दौड़ता है तथा एक नाली अशुद्ध रक्त को हृदय तक लाता है पुनः वहां फेफड़ों के माध्यम से शुद्ध होने के पश्चात शरीर में फैलता रहता है।इस विज्ञान प्रतियोगिता में विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश कुमार के साथ उदित नारायण, अनिल विश्वकर्मा, जिलाजीत, नीरज सर, अलगू सिंह, राजेश तिवारी, अनिल दुबे, अखिलेश दुबे, विजय नारायण अध्यापकों के द्वारा इस विज्ञान प्रतियोगिता में छात्राओं के द्वारा लगाए गए मॉडल पर विस्तृत जानकारी ली गई तथा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन व मॉडल से संबंधित जानकारी देने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र भी दिया गया।