डाला (गुड्डू तिवारी/राकेश अग्रहरि)
डाला। चोपन थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरमुरा खाना खजाना के पास गुरवार की रात्रि साढे नौ बजे पशु तस्कर की गिरफ्तारी के दौरान मुठभेड़ में गोली चलने का मामला प्रकाश में आया है।भागने के दौरान एक पशु तस्कर दाहिने पैर में गोली लगने से घायल हो गया।घटना की जानकारी लगते ही सोनभद्र पुलिस के वरिष्ठ अधिकारीयों का जमावड़ा लग गया।जानकारी के अनुसार हाथीनाला एवं चोपन पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से गुरुवार की भोर में हाथीनाला थाना अन्तर्गत रानीताली नाला के पास वध हेतु तस्करी कर ले जाये जा रहे 38 बैल के साथ 05 नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया था।जिसमें वाछिंत आठ लोगों की गिरफ्तारी के लिए चोपन हाथीनाला की संयुक्त पुलिस टीम प्रयासरत थी।सूचना मिली की फरार वाछिंत अभियुक्त आधा दर्जन पशु तस्कर सड़क पर वाहन पकडने के लिए निकल कर रोड पर आए हैं।पशु तस्कर पुलिस के वाहन को देखते ही एक फायर झोक दिये जो बाई तरफ को अगले हिस्सा छतिग्रस्त हो गया।पशु तस्कर को दोनो थानों की पुलिस ने दौडाया तो पुन: पशु तस्कर ने एक फायर झोक दिया।जबाबी कर्यवाही के दौरान हाथीनाला थाना प्रभारी चन्द्रभान सिंह व चोपन थाना प्रभारी विश्वनाथ प्रताप सिंह ने एक एक फायर किया।भाग रहे पशु तस्कर 40 वर्षीय रामकिशुन चौधरी ऊर्फ गुड्डू पुत्र रघुनंदन चौधरी निवासी बामा नगर उटारी झारखंड के दाहिने पैर में चोपन थाना प्रभारी की गोली लग गई।गोली लगते ही पशु तस्कर एक 32 बोर साइलेंसर पिस्टल के साथ गिर पडा और मौका पाकर साथी अज्ञात पशु तस्कर भाग निकले।मुठभेड़ के दौरान पुलिस पक्ष सुरक्षित है।घायल पशु तस्कर को चोपन पुलिस की निगरानी में चोपन अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है।घटना की जानकारी लगते ही अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह ओबरा सीओ चारु द्विवेदी, फारेंसिक टीम समेत आस पास के अन्य थानों की पुलिस मौके पर पहुँच गई।