सोनभद्र (विकास द्विवेदी)
सोनभद्र। वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर चोपन स्थित पुराने पुल पर चल रहे मरम्मत कार्य के गुणवत्ता जाँच के लिये एक सितंबर से चार दिन तक ब्रिज लोड टेस्ट किया जायेगा।जिसके कारण एक सितंबर से चार दिन तक छोटे बड़े सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।इसकी जानकारी टोल कम्पनी के प्रबंधक ने दी है।उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य राजमार्ग प्राधिकरण (उपशा) व मे. एसीपी टोलवेज प्राइवेट लिमिटेड के मध्य अनुबन्ध के अनुसार मे. एसीपी टोलवेज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा सड़क निर्माण के पश्चात टोलवसूली एवं रख-रखाव का कार्य किया जा रहा है।चोपन में स्थित सोन नदी पर बने पुल के मरम्मत का कार्य कार्यदायी संस्था द्वारा किया जा रहा है।इस क्रम में उक्त पुल के 4 स्पान का मरम्मत कार्य किया जा चुका है।जिसकी गुणवत्ता के जांच हेतु एक सितम्बर 2023 से चार दिन तक ब्रिज लोड टेस्ट किये जाने का कार्य निर्धारित किया गया है।जिसके लिए पुल पर से सभी तीन पहिया और चार पहिया व भारी वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से चार दिन के लिए बाधित रहेगा।उक्त वाहनों को दाहिनी तरफ बने पुल से परिवर्तित किया जाना सुनिश्चित किया गया है।जिसके लिए भी सुरक्षा व्यवस्था का इंतेजाम कार्यदायी संस्था द्वारा किया जा रहा है।मरम्मत किये जा रहे बायीं तरफ के पुल से टेस्टिंग के दौरान पैदल यात्री, साइकिल और मोटर साइकिल, स्कूटर आदि का आवागमन जारी रहेगा।