ओबरा (पीडी राय/सौरभ गोस्वामी)
ओबरा। विगत वर्षों की भंति इस वर्ष भी स्थानीय श्रीराम मंदिर प्रांगण के शिव मंदिर में सावन मास के अंतिम सोमवार को बाबा बर्फानी की भव्य झांकी के दर्शन होंगे। श्रीराम मंदिर समिति एवं मानस भवन समिति के तत्वावधान में अमरनाथ गुफा की कलाकृति कलकत्ता से आए कलाकारों द्वारा बनाई जा रही है।समिति के नीलकांत तिवारी एवं सुनीत खत्री ने बताया कि कारीगरों द्वारा 100 से अधिक बर्फ की सीलियों से बनाई जाने वाली झांकी को देखने पर अमरनाथ गुफा की अनुभूति होगी।बर्फ की दर्जनों सीलियों से शिवलिंग तथा गणेश पार्वती सहित अन्य देवी देवताओं की आकृतियों को उकेरा जा रहा है। रविवार की देररात तक सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया जाएगा।आज सुबह 09 बजे भक्तों को बाबा बर्फानी की झांकी के दर्शन होंगे।सोमवार की सुबह ओबरा नगर पंचायत अध्यक्ष चाँदनी एवं चोपन ब्लाक प्रमुख लीला गोंड़ संयुक्त रूप से विधिवत पूजन अर्चन कर इसकी शुरुआत करेंगी।बता दें कि विगत 09 वर्षों से बनाई जा रही बाबा बर्फानी की झांकी के दर्शन को नगर एवं आसपास के क्षेत्रों से हजारों श्रद्धालु पहुंचते हैं।