रेणुकूट (अमिताभ मिश्रा)
रेणुकूट। नगर में स्थित निजी औद्योगिक प्रतिष्ठान बिड़ला कार्बन द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी में टीबी रोगियों को पोषक पदार्थ के पैकेट का वितरण किया गया।संस्थान के यूनिट हेड वरुण सब्बरवाल व एचआर हेड जय कोकाटे के दिशा निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम में दुद्धी क्षेत्र के विभिन्न गांव के टीबी के रोगियों को जल्द स्वस्थ करने के उद्देश्य से उन्हें पोषक पदार्थ का वितरण किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ शाह आलम अंसारी ने कहा कि प्रत्येक तीन माह पर टीबी के रोगियों को यह पोषक पदार्थ दिया जाता है।संस्थान की तरफ से आई सीएसआर विभाग की निवेदिता मुखर्जी ने कहा कि संस्थान द्वारा सीएसआर के तहत विभिन्न कार्य किए जाते हैं।इसी के तहत इस रोग से ग्रसित कमजोर वर्ग के चोपन,म्योरपुर व दुद्धी ब्लॉक के ग्रामीणों को पोषक पदार्थ का वितरण किया जाता है।उन्होंने कहा कि टीबी के मरीजों का इम्यूनिटी सिस्टम अन्य मरीजों की तुलना में कमजोर होता है जिसकी वजह से वह कुपोषण का शिकार होते हैं और उनके इलाज में लंबा समय लग जाता है, उन्हें पोषक पदार्थ का वितरण इसीलिए किया जाता है ताकि वे इसका सेवन करें और जल्द स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर इस रोग से मुक्ति पाएं।इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ शाह आलम अंसारी, संदीप सिंह, दीपक सिंह, जयशंकर पांडेय समेत अन्य लोग मौजूद रहे।