नकुल कुमार/पूर्वी चम्पारण. महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय खेल दिवस सप्ताह के तीसरे दिन विश्वविद्यालय स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें विश्वविद्यालय की 32 टीम शामिल हुई. जिनमें छात्रों की 24 और छात्राओं की 8 टीम थी. छात्राओं की टीम रानी चेनम्मा, घोषा, मैत्रियी और लोकमुद्रा के नाम पर हैं. घोषा और मैत्रीयी के बीच प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला आज शनिवार को खेला जाएगा. यह प्रतियोगिता रेड क्रॉस सोसाइटी मोतिहारी क्लब में आयोजित की गई.
इस मौके पर विश्वविद्यालय के खेल अधिकारी डॉ. रमण ने बताया कि बैडमिंटन प्रतियोगिता के डबल्स वर्ग में विश्वविद्यालय की कुल 32 टीम ने भाग लिया, तो वहीं दूसरी ओर छात्रों की कुल 12 टीम दूसरे राउंड में पहुंची है. जिनके नाम क्रमश: दीनदयाल, राजगुरु, खुदीराम बोस, निराला, फणीश्वर नाथ रेणु, विश्वामित्र, भर्तृहरि, कौशिक, मंडन मिश्रा, मांडव, भरत और वत्स के नाम पर रखे गए हैं. वहीं, शनिवार को सभी टीमों के बीच फाइनल राउंड का मुकाबला खेला जाएगा. इसके बाद विजेता और उपविजेता टीम की घोषणा की जाएगी. उन्होंने बताया कि सभी विजेताओं को राष्ट्रीय खेल दिवस 29 अगस्त को समापन समारोह के दौरान पुरस्कृत किया जाएगा.
खिलाड़ियों को दी जा रही मूलभूत सुविधाएं
इससे पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन महात्मा बुद्ध परिसर के निदेशक प्रो. आशीष श्रीवास्तव, छात्र कल्याण प्रो. ए.पाल, विश्विद्यालय के खेल अधिकारी डॉ. साकेत रमण, निर्णायक मंडल के सदस्य डॉ. अवनीश कुमार और डॉ. उत्तम कुमार ने संयुक्त रूप से किया. कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव ने कहा कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए खेल गतिविधियों का विश्विद्यालय में लगातार आयोजन किया जा रहा है. खिलाड़ियों को सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए विश्विद्यालय प्रशासन तत्पर है. मंच संचालन अनन्या श्रीवास्तव ने किया. बैडमिंटन प्रतियोगिता का संयोजन राकेश रौशन, अवनीय कुमार, प्राची श्रीवास्तव और अभिषेक कुमार ने किया. मौके पर अयोजन के को-ऑर्डिनेटर नवीन तिवारी व अन्य मौजूद थे.
.
Tags: Bihar News, Local18, Motihari news, Sports news
FIRST PUBLISHED : August 27, 2023, 19:06 IST