सोनभद्र (विकास द्विवेदी)
सोनभद्र। राबर्ट्सगंज लोकसभा सीट से अपना दल के सांसद पकौड़ी लाल कोल ने विंध्याचल मंडलायुक्त को पत्र लिखकर कोरोना काल में रेणुकूट नगर में स्थित एक निजी कंपनी द्वारा बंद करवाए गए आम रास्ते को दोबारा खोले जाने की मांग की है।मंडलायुक्त को दिए पत्र में लिखा कि क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान स्थानीय जनता ने निहाई पाथर, पाटी, बड़वान आदि गांवों में जाने वाले मार्ग को दोबारा खोले जाने की मांग की।ग्रामीणों ने बताया कि रेणुकूट में स्थित एक निजी औद्योगिक संस्थान द्वारा कोरोना काल में बीमारी की भयावहता का बहाना बनाकर मार्ग में पक्की दीवार एवं गेट का निर्माण करा रास्ता बंद कर दिया गया। कंपनी ने रेड मड गिराकर राजस्व के नक्शे में दर्ज मार्ग पर कब्जा कर प्लांट का विस्तारीकरण कर लिया है।ऐसे में आधा दर्जन से अधिक गांवों के ग्रामीणों को आने-जाने में परेशानी हो रही है।ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि यदि ग्रामीण रात को बाजार से खरीदारी कर दवा इलाज कराकर या मजदूरी करके अपने घर जाते हैं तो संस्थान के सिक्योरिटी गार्डों द्वारा आए दिन भोले भाले ग्रामीणों पर चोरी का आरोप लगाकर मारपीट किया जाता है।कंपनी के ऐसे कृत्य से ग्रामीणों में भय व्याप्त है।सांसद पकौड़ी लाल कोल ने विंध्याचल मंडल के कमिश्नर को लिखे पत्र के माध्यम से मामले को दर्शाते हुए उक्त प्रकरण में जांच कमेटी बनाकर जांच कराए जाने की आवश्यकता जताई है।साथ ही जनहित को दृष्टिगत रखते हुए कंपनी द्वारा कब्जा किए गए ग्रामीणों के रास्ते से अविलंब बाउंड्रीवॉल एवं गेट हटाने का मांग किया है जिससे यहां के आदिवासियों एवं मूल निवासियों के आवागमन में कोई परेशानी ना हो।