बभनी (चंद्रसेन पांडेय)
बभनी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बभनी नगर इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज चपकी और जनता इंटरमीडिएट कॉलेज बभनी के कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के छात्र छात्राओं का सदस्यता अभियान चलाया।जिसमें छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया।बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने राजकीय इंटर कालेज चपकी और जनता महाविद्यालय में सदस्यता अभियान चला कर लोगों को जागरूक किया।छात्र-छात्राओं ने सदस्यता भी ली।विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्यकारणी सदस्य शुभम काशी ने बच्चो को बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की स्थापना 9 जुलाई 1949 को हुई थी।तब से पिछले 75 वर्षो से लगातार छात्रहित और राष्ट्रहित में कार्य करती चली आ रही है।इसमें जुड़कर कार्य करने वाले छात्र छात्राओं का चौमुखी विकास निश्चित होता है।तथा कक्षा 12 वी के बाद जब आगे की पढ़ाई करने किसी विश्वविद्यालय में जायेंगे तो वहा पर उत्पन्न अनेक समस्याओं के लिए हमारे विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा हर संभव आपकी मदद करने का प्रयास किया जाएगा।वही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शक्तिनगर के नगर मंत्री अभिषेक द्विवेदी ने बताया कि विद्यार्थी परिषद राष्ट्र पुनर्निर्माण के व्यापक संदर्भों में शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने वाला विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है, जो राजनीतिक दल से ऊपर उठकर कार्य करता है।परिषद के कार्यकर्ताओं में राष्ट्रहित सर्वोपरी होता है तथा विद्यार्थी परिषद् का मूल उद्देश्य राष्ट्रीय पुनर्निर्माण है।स्थापना काल से ही संगठन ने छात्र हित और राष्ट्र हित से जुड़े प्रश्नों को प्रमुखता से उठाया है।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने छात्र-हित से लेकर भारत के व्यापक हित से सम्बद्ध समस्याओं की ओर बार-बार ध्यान दिलाया है।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बभनी नगर इकाई के नगर सह मंत्री हर्षित दुबे ने बताया कि विद्यार्थी परिषद वर्ष भर शैक्षणिक परिसरों में सक्रिय रहता है, जो छात्र हित समाज हित और राष्ट्र हित के कार्य करती है।एबीवीपी छात्रों के प्रतिभा के निखार के लिए समय समय पर भाषण प्रतियोगिता, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, खेल प्रतियोगिता कराती है तथा विद्यालय में किसी भी विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार की समस्या के त्वरित समाधान के लिए विद्यार्थी परिषद सदैव तत्पर रहती है।इस दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़ने के लिए विद्यार्थियों में काफी उत्साहित दिखे।